ह्यून्दे की नई क्रेटा फेसलिफ्ट हुई सुपरहिट, 75,000 ग्राहकों ने करा ली एसयूवी की बुकिंग

Hyundai Creta 75,000 Bookings: ह्यून्दे इंडिया ने कुछ समय पहले ही नई क्रेटा फेसलिफ्ट की बिक्री शुरू की है और अब कंपनी ने इसके लिए 75,000 बुकिंग हासिल कर ली हैं। भारतीय मार्केट में इस फेसलिफ्ट एसयूवी को ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

नई क्रेटा के लिए 75,000 ग्राहकों ने बुकिंग करा ली है जो इसके सुपरहिट होने का साफ संकेत है

मुख्य बातें
  • New Creta को 75,000 बुकिंग्स मिली
  • 11 लाख शुरुआती एक्सशोरू कीमत
  • जोरदार फीचर्स से लोडेड है नई SUV

Hyundai Creta Facelift 75000 Bookings: ह्यून्दे ने भारतीय मार्केट में नई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी हाल में लॉन्च की है जिसे ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि नई क्रेटा के लिए 75,000 ग्राहकों ने बुकिंग करा ली है जो इसके सुपरहिट होने का साफ संकेत है। 2024 ह्यून्दे क्रेटा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 17.24 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने नई क्रेटा फेसलिफ्ट को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया है जिसमें सबसे बड़ा आकर्षक एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम यानी एडीएएस है। इस सिस्टम से एसयूवी को मिलाकर एसयूवी के साथ कंपनी ने 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए हैं।

नए में क्या-क्या मिला

2024 ह्यून्दे क्रेटा का चेहरा काफी बदल गया है जिसमें बड़े साइज की ग्रिल, अपडेटेड प्रोजेक्टर एलईडी हेडलाइट्स, एच शेप के डीआरएल और नया कनेक्टेड एलईडी टेललैंप सेटअप शामिल हैं। यहां दूसरी डिजाइन का बंपर और छप पर लगा स्पॉइलर के अलावा बदला हुआ टेलगेट भी मिला है। कंपनी ने इस एसयूवी को 7 वेरिएंट्स - ई, ईएक्स, एस, एस ऑप्शनल, एसएक्स, एसएक्स टेक और एसएक्स ऑप्शनल में उपलब्ध कराया है। ग्राहकों के पास चुनने के लिए 6 मोनोटोन और एक डुअल टोन कलर ऑप्शन हैं, इनमें रोबस्ट एमेरल्ड पर्ल कलर नया है। कंपनी का दावा है कि नई क्रेटा 21.8 किमी/लीटर तक माइलेज देगी।

फीचर्स से लोडेड केबिन

ह्यून्दे की नई क्रेटा का केबिन अब हाइटेक फीचर्स से लोडेड हो गया है। एसयूवी के साथ दो नए 10.25-इंच स्क्रीन दिए गए हैं, इनमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम और दूसरा फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए है। इसके डैशबोर्ड पर भी नए डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे इसे ताजा लुक मिला है। पूरे केबिन को ताजा लुक देने के लिए एसयूवी में नई अपहोल्स्ट्री दी गई है जो इसे पहले से आकर्षक बनाती है। केबिन में आपको बेहतरीन वाइब देने के लिए एसयूवी को कई रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग भी दी गई है।

End Of Feed