Hyundai Grand i10 Nios का कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च, 7 लाख रुपये से भी कम कीमत

2024 Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: ह्यून्दे इंडिया ने ग्रैंड आई10 निओस का नया कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.93 लाख रुपये है। कंपनी ने कई बदलावों के साथ नई ग्रैंड आई10 निओस का कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च किया है।

कंपनी ने कई बदलावों के साथ नई ग्रैंड आई10 निओस का कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च किया है

मुख्य बातें
  • ग्रैंड i10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.93 लाख
  • नए फीचर्स के साथ आया नया एडिशन

2024 Hyundai Grand i10 Nios Corporate Edition: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने अपनी सबसे सस्ती कार ग्रैंड आई10 निओस का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। नए वेरिएंट की जगह इस कार लाइनअप में मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट के बीच की है और कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.93 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने कई बदलावों के साथ नई ग्रैंड आई10 निओस का कॉर्पोरेट वेरिएंट लॉन्च किया है। नए वेरिएंट को 15-इंच के डुअल टोन स्टाइल स्टील व्हील्स दिए गए हैं, इसके अलावा ब्लैक ग्रिल, बॉडी कलर के डोर हैंडल, एलईडी डीआरएल, एलईडी टेललाइट और टेलगेट पर कॉर्पोरेट एडिशन बैज दिया गया है।

किन फीचर्स से है लोडेड

ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निओस कॉर्पोरेट एडिशन को नए अमेजन ग्रे कलर में पेश किया गया है। स्टैंडर्ड मॉडल वाले बाकी रंग भी इसके साथ उपलब्ध हैं। कॉर्पोरेट वेरिएंट में डुअल टोन इंटीरियर दिया गया है जिसमें हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फुटवेल लाइटिंग, 6.75-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और रियर एसी वेंट्स दिए गए हैं। नए वेरिएंट को इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, ड्राइवर सीट के लिए ऑटो डाउन पावर विंडो फंक्शन, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, चार स्पीकर्स, रियर पावर आउटलेट और टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिए गए हैं।

End Of Feed