4 महीने में Hyundai ने दूसरी बार बढ़ाई i20 की कीमत, एन लाइन वेरिएंट भी हुआ महंगा

Hyundai India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 और i20 N-Line की कीमत बढ़ा दी है. 4 महीने में दूसरी बार है जब कार के दाम बढ़े हैं और अब इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को 21,500 रुपये तक ज्यादा रकम अदा करनी होगी.

Hyundai i20 Price Hike

सभी वेरिएंट्स में i20 का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट सबसे महंगा हुआ है

मुख्य बातें
  • Hyundai i20 की कीमत में इजाफा
  • 21,500 रुपये तक महंगी हुई कार
  • 4 महीने में दूसरी बार बढ़ाई कीमत

Hyundai i20 And i20 N-Line Price Hike: ह्यून्दे इंडिया ने 4 महीने के अंतराल में प्रीमियम हैचबैक i20 और इसके स्पोर्टी वर्जन i20 एन लाइन की कीमत में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने ज्यादातर ग्राहकों के बजट में आने वाली इस कार के दाम 21,500 रुपये तक बढ़ाए हैं. कीमत में बढ़ोतरी के अलावा ह्यून्दे ने i20 के कई वेरिएंट्स की बिक्री भी बंद कर दी है. बता दें कि पिछली बार कंपनी ने सितंबर 2022 में i20 की कीमत बढ़ाई थी जो त्योहारों के सीजन से ठीक पहले की बात है.

सबसे ज्यादा महंगा हुआ ये वेरिएंट

सभी वेरिएंट्स में i20 का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट सबसे महंगा हुआ है और अब इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.18 लाख रुपये से 11.68 लाख रुपये तक पहुंच गई है. ह्यून्दे ने i20 के एन लाइन वेरिएंट की कीमत भी बढ़ाई है. ये वेरिएंट एन6, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी ट्रिम्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत 16,500 रुपये बढ़ा दी गई है. अब i20 एन लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.16 लाख रुपये हो गई है जो 12.12 लाख रुपये तक जाती है.

तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध

ह्यून्दे i20 और i20 एन लाइन तीन तरह के इंजन के साथ बेची जा रही है. यहां मैनुअल और आईवीटी गियरबॉक्स को 1.2-लीटर इंजन मिला है जो 82 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी डीसीटी गियरबॉक्स से लैस 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी i20 के साथ देती है. एन लाइन वेरिएंट की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन मिलता है जो आईएमटी और डीसीटी गियरबॉक्स दोनों ऑप्शन में मिलता है. ये इंजन 120 एचपी ताकत और 175 एनएम पीक टॉर्क बनाता है.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited