4 महीने में Hyundai ने दूसरी बार बढ़ाई i20 की कीमत, एन लाइन वेरिएंट भी हुआ महंगा

Hyundai India ने अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 और i20 N-Line की कीमत बढ़ा दी है. 4 महीने में दूसरी बार है जब कार के दाम बढ़े हैं और अब इन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को 21,500 रुपये तक ज्यादा रकम अदा करनी होगी.

सभी वेरिएंट्स में i20 का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट सबसे महंगा हुआ है

मुख्य बातें
  • Hyundai i20 की कीमत में इजाफा
  • 21,500 रुपये तक महंगी हुई कार
  • 4 महीने में दूसरी बार बढ़ाई कीमत

Hyundai i20 And i20 N-Line Price Hike: ह्यून्दे इंडिया ने 4 महीने के अंतराल में प्रीमियम हैचबैक i20 और इसके स्पोर्टी वर्जन i20 एन लाइन की कीमत में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने ज्यादातर ग्राहकों के बजट में आने वाली इस कार के दाम 21,500 रुपये तक बढ़ाए हैं. कीमत में बढ़ोतरी के अलावा ह्यून्दे ने i20 के कई वेरिएंट्स की बिक्री भी बंद कर दी है. बता दें कि पिछली बार कंपनी ने सितंबर 2022 में i20 की कीमत बढ़ाई थी जो त्योहारों के सीजन से ठीक पहले की बात है.

संबंधित खबरें

सबसे ज्यादा महंगा हुआ ये वेरिएंट

संबंधित खबरें

सभी वेरिएंट्स में i20 का टर्बो पेट्रोल वेरिएंट सबसे महंगा हुआ है और अब इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.18 लाख रुपये से 11.68 लाख रुपये तक पहुंच गई है. ह्यून्दे ने i20 के एन लाइन वेरिएंट की कीमत भी बढ़ाई है. ये वेरिएंट एन6, एन8 आईएमटी और एन8 डीसीटी ट्रिम्स में उपलब्ध है जिनकी कीमत 16,500 रुपये बढ़ा दी गई है. अब i20 एन लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.16 लाख रुपये हो गई है जो 12.12 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed