Hyundai India ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स

Hyundai India ने फेस्टिव सीजन में ताबड़तोड़ बिक्री के लिए जोरदार दिमाग लगाया है। अब सभी ह्यून्दे कारों में सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स दिए जाएंगे जो ग्राहकों की सुरक्षा के लिहाज से सराहनीय फैसला कहा जा रहा है।

अब तक ह्यून्दे सिर्फ तीन कारों - ग्रैंड आई10 निऑस, ऑरा और वेन्यू के साथ 6 एयरबैग्स दे रही थी

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे ने दिया ग्राहकों को तोहफा
  • सभी कारों में मिलेंगे 6 एयरबैग्स
  • त्योहारों से ठीक पहले मास्टर स्ट्रोक
Hyundai Cars 6 Airbags: ह्यून्दे इंडिया ने अपने सभी ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है और अब कंपनी की सभी कारें सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स के साथ बेची जाएंगी। ऐसा करने वाली ये भारत की पहली कंपनी बन गई है। बता दें कि हाल ही में नई ह्यून्दे वर्ना को परफेक्ट 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग ग्लोबल एनकैप से मिली है, इसके तुरंत बाद कंपनी ने ये ऐलान किया है। अब तक ह्यून्दे सिर्फ तीन कारों - ग्रैंड आई10 निऑस, ऑरा और वेन्यू के साथ 6 एयरबैग्स दे रही थी। इससे पहले कंपनी ने कुछ कारों में 6 एयरबैग्स 3 कारों के टॉप मॉडल में दिए थे, हालांकि अब सभी कारें और सभी मॉडल्स 6 एयरबैग्स से लैस होंगे।

सस्ती-महंगी सब सेफ

ह्यून्दे इंडिया ने अपनी सभी कारों को 6 एयरबैग्स से लैस करते ही ग्राहकों की सुरक्षा में जोरदार इजाफा किया है। एयरबैग्स देने के अलावा ह्यून्दे ने इसी साल सभी सीट्स के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर भी अनिवार्य किया है। कुल मिलाकर भारतीय कारों को सुरक्षिता बनाने की पहल के अंतर्गत ये कदम उठाए जा रहे हैं। इसके अलावा जल्द भारत में बनी कारों का क्रैश टेस्ट भी देश में ही किया जाएगा, यानी 1 अक्टूबर 2023 से भारत एनकैप लागू कर दिया जाएगा।
End Of Feed