2023 Hyundai i20 को मिले नए सेफ्टी फीचर्स, कीमत में नहीं हुई कोई बढ़ोतरी

Hyundai India ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर i20 को नए सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। नए सेफ्टी फीचर्स देने के ऐवज में कंपनी ने कार की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है। इसके अलावा ये कार नए ईंधन नियमों के अनुकूल है।

ह्यून्दे ने भी हाल में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक आई20 के साथ दो नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं।

मुख्य बातें
  • आई20 को मिले नए सेफ्टी फीचर्स
  • कीमत में नहीं की गई कोई बढ़ोतरी
  • BS6 फेज 2 के उपयुक्त हुई कार
2023 Hyundai i20 Gets New Safety Features: भारत में ग्राहकों को जैसे-जैसे अपनी सेफ्टी की चिंता अब ज्यादा सताने लगी है, वैसे-वैसे कार निर्माताओं ने भी डिमांड के आधार पर नए सेफ्टी फीचर्स कारों के साथ देना शुरू कर दिया है। ह्यून्दे ने भी हाल में अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक आई20 के साथ दो नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े हैं जो अब कार के साथ सामान्य तौर पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इन फीचर्स के बदले कंपनी ने कार की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया है।
कौन से सेफ्टी फीचर्स मिले?
ह्यून्दे ने नई आई20 के साथ सभी वेरिएंट्स में अब थ्री पॉइंटर्स सीटबेल्ट सभी पैसेंजर्स के लिए दिए हैं। इसके अलावा कार में सभी 5 यात्रियों के लिए अब अलग-अलग अडजस्टेबल हेडरेस्ट दिए गए हैं। कंपनी ने नई आई20 को पहले की तरह मैग्ना, स्पोर्ट्ज, ऐस्टा और ऐस्टा ऑप्शनल वेरिएंट्स में उपलब्ध कराया है। बता दें कि अप्रैल 2023 में कंपनी ने आई20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट्स पर 10,000-10,000 रुपये का कैश और एक्सचेंज बोनस दिया है।
End Of Feed