Hyundai IONIQ 5 की कीमत लॉन्च के 1 महीने में बढ़ी, सिंगल चार्ज में चलती है 631 KM

Hyundai ने Auto Expo 2023 में नई इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 लॉन्च की है और जिसकी कीमत अब 1 लाख रुपये बढ़ा दी गई है. कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों के लिए 44.95 लाख रुपये खास कीमत पर ये कार लॉन्च की थी.

अब तक इस कार के लिए ह्यून्दे ने 650 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं.

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे ने बढ़ाई आयोनिक 5 की कीमत
  • 1 लाख रुपये महंगी हुई इलेक्ट्रिक कार
  • पहले 500 ग्राहकों के लिए खास कीमत

Hyundai IONIQ 5 Price Hike: ह्यून्दे इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में नई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की है जिसकी खास कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई थी. हालांकि कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों के लिए ये खास कीमत रखी थी, अब तक इस कार के लिए ह्यून्दे ने 650 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. ऐसे में अब नई आयोनिक 5 की कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा कर दिया गया है. इस कार की एक्सशोरूम कीमत करीब 46 लाख रुपये हो चुकी है. बता दें कि ऑटो एक्सपो में शाहरुख खान इस कार लॉन्च के इवेंट में शामिल हुए थे.

संबंधित खबरें

धाकड़ स्टाइल और डिजाइन

संबंधित खबरें

ह्यून्दे आयोनिक 5 को कंपनी के ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर किआ ईवी6 आधारित है. इस कार की स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरत है. रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली आयोनिक 5 के अगले हिस्से में पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए हैं, इसके अलावा क्लेमशेल बोनट, ऑटो फ्लश डोर हैंडल्स, पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी टेललैंप्स और एक्टिव ऐरो अलॉय व्हील्स कार को मिले हैं. कंपनी ने इस ईवी को तीन रंगों - ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश किया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed