Hyundai ने भारत में बढ़ाई नई वेन्यू, वर्ना और टूसॉन की कीमत, जानें कितने बढ़े दाम

Hyundai India ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर कारों - Venue, Verna और Tucson की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। ह्यून्दे ने इन गाड़ियों की कीमत में 48,000 रुपये तक का इजाफा किया है। जानें कितनी बढ़ी किस कार की कीमत।

ंपनी धिकारिक ेबसाइट नुसार बसे ्यादा ीमत ूसॉन सयूवी ढ़ी

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे ने बढ़ाए कारों के दाम
  • वेन्यू, वर्ना और टूसान हुईं महंगी
  • 48,000 रुपये तक बढ़ाए दाम

Hyundai Price Hike: ह्यून्दे इंडिया ने अपनी पॉपुलर सबकॉम्पैक्ट एसयूवी वेन्यू और भारत की सबसे सुरक्षित एसयूवी में एक टूसॉन के साथ-साथ वर्ना की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने इन तीनों कारों की कीमत में 48,000 रुपये तक इजाफा कर दिया है। नई जनरेशन ह्यून्दे वर्ना को जहां इसी साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था, वहीं नई टूसॉन और वेन्यू 2022 में पेश की गई थीं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार सबसे ज्यादा कीमत टूसॉन एसयूवी की बढ़ी है। एसयूवी के पेट्रोल वेरिएंट जहां 42,000 रुपये तक महंगे हुए हैं, वहीं टूसॉन डीजल के दाम 47,900 रुपये बढ़े हैं।

संबंधित खबरें

अब कितनी हुई शुरुआती कीमत

संबंधित खबरें

ह्यून्दे टूसॉन की अब शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 29.01 लाख रुपये है गई है जो इसके एनयू 2.0 पेट्रोल 6-स्पीड ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत है। टॉप मॉडल के लिए टूसॉन की कीमत 35.94 लाख रुपये तक जाती है। ह्यून्दे वर्ना के एंट्री लेवल ईएक्स वेरिएंट की कीमत 6,000 रुपये से ज्यादा बढ़ी है जिससे शुरुआती कीमत 10.96 लाख तक पहुंच गई है। इस सेडान के टॉप मॉडल एसएक्स ऑप्शनल डीसीटी टर्बो पेट्रोल की एक्सशोरूम कीमत 17.37 लाख रुपये है, इसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed