Hyundai Creta और Alcazar के एडवेंचर एडिशन लॉन्च, लगती हैं आर्मी व्हीकल जैसी

Hyundai India ने Creta और Alcazar SUV के नए Adventure Edition लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत क्रमशः 15.17 और 19.04 लाख है। कंपनी ने दोनों के स्पेशल एडिशन को कई बदलावों के साथ पेश किया है।

कंपनी ने इन दोनों कारों के एडवेंचर एडिशन कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश हुए हैं

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा एडवेंचर एडिशन लॉन्च
  • अल्कजार का भी एडवेंचर पेश किया
  • 15.17 लाख रुपये से शुरू है कीमत

Hyundai Creta And Alcazar Adventure Edition: ह्यून्दे इंडिया ने क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन लॉन्च कर दिए हैं जिसकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.17 लाख और 19.04 लाख रुपये है। क्रेटा के साथ ह्यून्दे ने जहां सिर्फ पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है, वहीं अल्कजार एडवेंचर एडिशन पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में आया है। ये पहली बार है जब ह्यून्दे ने अल्कजार का स्पेशल एडिशन पेश किया है, ह्यून्दे क्रेटा का नाइट एडिशन कुछ समय पहले ही लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इन दोनों कारों के एडवेंचर एडिशन कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश हुए हैं।

क्या-क्या नया मिला ग्राहकों को

क्रेटा और अल्कजार के एडवेंचर एडिशन को इस सेगमेंट में पहली बार मिला डैशकैम है और ये पहले से ह्यून्दे एक्सटर और वेन्यू एन लाइन में दिया जा रहा है। इसके अलावा दोनों कारों को काली ग्रिल और काला ह्यून्दे लोगो दिया गया है। इन्हें और भी कई जगह पर ब्लैक हाइलाइट मिले हैं जिसमें अगले-पिछले और साइड स्किड प्लेट, विंग मिरर्स, 17-इंच के अलॉय व्हील्स, फॉग लैंप की जगह और सिर्फ अल्कजार के साथ मिला टेलगेट गार्निश शामिल हैं। कारों के अगले फेंडर्स पर खास एडवेंचर एडिशन बैज मिले हैं।

End Of Feed