Hyundai Venue का सनरूफ वाला सबसे सस्ता वेरिएंट लॉन्च, अब 10 लाख में मारें टशन
Hyundai Venue New S (O) + Variant: ह्यून्दे इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी का सबसे सस्ता सनरूफ वाला वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। वेन्यू एस ओ प्लस नाम से लॉन्च हुए नए वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है और इसके साथ इलेक्ट्रिक सनरूफ कंपनी ने उपलब्ध कराई है।
कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ मिली है जो पहले वेन्यू के एसएक्स वेरिएंट में मिलती थी
- सनरूफ वाली सबसे सस्ती वेन्यू लॉन्च
- S (O) + वेरिएंट में इलेक्ट्रिक सनरूफ
- 10 लाख रुपये रखी एक्सशोरूम कीमत
Hyundai Venue New S (O) + Variant: ह्यून्दे वेन्यू को भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जाता रहा है और अब देश के ग्राहकों को सनरूफ का भी कार में चाहिए होती है। इसी को सबके बजट में लाने के लिए कंपनी ने वेन्यू का नया एस ओ प्लस वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 10 लाख रुपये है और ये ह्यून्दे वेन्यू एस ओ वेरिएंट पर आधारित है। यानी अब ये ह्यून्दे की सबसे सस्ती वेन्यू बन गई है जिसके साथ आपको सनरूफ मिलेगी। कार को इलेक्ट्रिक सनरूफ मिली है जो पहले वेन्यू के एसएक्स वेरिएंट में मिलती थी। हालांकि एस ओ वेरिएंट के मुकाबले एस ओ प्लस वेरिएंट को अलग से सिर्फ सनरूफ मिली है।
कितना दमदार है इंजन
ये कॉम्पैक्ट एसयूवी पूरी तरह पैसा वसूल है और इसके किफायती इंजन भी इसे ज्यादा आकर्षक बनाते हैं। ह्यून्दे वेन्यू के साथ वैसे तो कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं, लेकिन एस ओ प्लस को कंपनी ने सिर्फ एक 1.2-लीटर चार-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। ये 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है और ऑटोमैटिक का कोई विकल्प कंपनी ने उपलब्ध नहीं कराया है। हालांकि वेन्यू इलेक्ट्रिक सनरूफ वाली भारत की सबसे सस्ती कार नहीं है, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 का एमएक्स2 प्रो वेरिएंट इसी फीचर के साथ 8.99 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर मिल रहा है।
फीचर्स, कीमत और मुकाबला
ह्यून्दे वेन्यू के एस ओ प्लस वेरिएंट के साथ सनरूफ के अलावा बाकी सारे फीचर्स एस ओ वाले ही मिलते हैं। इनमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स के साथ डीआरएल, 8-इंच टचस्क्रीन के साथ वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और बहुत से अन्य फीचर्स शामिल हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो कार के साथ 6 एयरबैग्स, हाइलाइन टीपीएमएस, ईएससी, एचएसी और रियर कैमरा दिए गए हैं। ह्यून्दे वेन्यू की अभी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है जो 13.48 लाख तक जाती है। देश में इसका मुकाबला किआ सॉनेट, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0, टाटा नैक्सॉन, मारुति ब्रेजा, फ्रॉन्क्स, निसान मैग्नाइट, रेनॉ काइगर और टोयोटा टाइसर जैसी कारों से जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited