28 KM से भी ज्यादा माइलेज वाली नई Hyundai Aura CNG E लॉन्च, कीमत बहुत कम

New Hyundai Aura CNG E Launched: ह्यून्दे इंडिया ने ऑरा सीएनजी रेंज का नया एंट्री लेवल ई वेरिएंट लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है जो काफी आकर्षक है। कंपनी ने कम कीमत के साथ इस किफायती कार को खूब सारे सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स दिए हैं।

कंपनी ने बहुत कीमत पर इस सीएनजी सेडान को खूब सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे ऑरा सीएनजी ई भारत में लॉन्च
  • 7.49 लाख रुपये रखी शुरुआती कीमत
  • 28 किमी/किग्रा से भी ज्यादा माइलेज

New Hyundai Aura CNG E Launched: ह्यून्दे इंडिया ने ऑरा सीएनजी रेंज का एंट्री लेवल ई वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.49 लाख रुपये है। कंपनी की मानें तो भारतीय मार्केट में ईंधन की खपत कम करने वाले और ईको फ्रेंडली कारों की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि इसे कम कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है। ह्यून्दे ऑरा सीएनजी ई वेरिएंट के अगले हिस्से में पावर्ड विंडो, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, अडजस्टेबल रियर सीट हेडरेस्ट और 3.5 इंच एमआईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

मिले पैसा वसूल फीचर्स

नई ह्यून्दे ऑरा सीएनजी ई के साथ कार को जेड शेप के एलईडी टेललाइट, 6 एयरबैग्स, सभी सीटों पर 3 पॉइंट सीटबेल्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, स्पीड अलर्ट सिस्टम और एबीएस के साथ ईबीडी जैसे फीचर्स भी मिले हैं। कुल मिलाकर कंपनी ने बहुत कीमत पर इस सीएनजी सेडान को खूब सारे सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है। यानी इस त्योहारों के सीजन में अगर कोई किफायती कार खरीदने का प्लान है जो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।

End Of Feed