Hyundai Venue का नया टर्बो Executive वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 10 लाख से भी कम

Hyundai Venue Turbo Executive Variant: Hyundai India ने अपनी सस्ती एसयूवी Venue Turbo का नया Executive Variant लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। इस कीमत के साथ ये वेन्यू लाइनअप में टर्बो ट्रिम का सबसे सस्ता वेरिएंट बन गया है।

नई ह्यून्दे वेन्यू एग्जिक्यूटिव की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे वेन्यू एग्जिक्यूटिव भारत में लॉन्च
  • 9.99 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • टर्बो वेरिएंट का नया एंट्री लेवल मॉडल
Hyundai Venue Executive Variant Launched: ह्यून्दे इंडिया ने अपनी सस्ती एसयूवी वेन्यू का नया बेस टर्बो एमटी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे वेन्यू एग्जिक्यूटिव नाम दिया गया है। इस नए वेरिएंट की जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी के लाइनअप में एस ओ टर्बो एमटी के नीचे की है जिसकी कीमत इससे 40,000 रुपये ज्यादा है। नई ह्यून्दे वेन्यू एग्जिक्यूटिव की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत के साथ ये वेन्यू के टर्बो वेरिएंट का एंट्री लेवल मॉडल बन गया है जो कई अपडेटेड फीचर्स और आकर्षक दाम पर लॉन्च किया गया है।

कितना खास है नया वेरिएंट

ह्यून्दे वेन्यू एग्जिक्यूटिव के साथ कई नए फीचर्स दिए गए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8.0 इंच डिस्प्ले, पिछले हिस्से में दो रिक्लाइनिंग सीट, स्टेरेज से लैस ड्राइवर आर्मरेस्ट, पिछले हिस्से में एसी वेंट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और ऑटोमैटिक हेडलैंप्स शामिल हैं। दिखने में ये वेरिएंट वेन्यू के बाकी लाइनअप जैसा ही है, बदला है तो सिर्फ पिछले हिस्से में मिला एग्जिक्यूटिव लोगो।
End Of Feed