2023 Hyundai i20 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 7 लाख से कम और फीचर्स से लोडेड

Hyundai India ने नई i20 Facelift Premium Hatchback लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये है। जोरदार फीचर्स से लैस नई कार के टॉप मॉडल की कीमत 11.01 लाख रुपये तक जाती है।

2023 Hyundai i20 Facelift

इसका टॉप मॉडल एस्टा (ओ) आईवीटी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 11.01 लाख रुपये है।

मुख्य बातें
  • New Hyundai i20 भारत में लॉन्च
  • 6.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • जोरदार फीचर्स से लैस है हैचबैक

2023 Hyundai i20 Facelift: ह्यून्दे इंडिया ने नई आई20 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गई है। पिछले मॉडल की तुलना में नई प्रीमियम हैचबैक कई कॉस्मैटिक बदलवों के साथ आई है और इसे खूब सारे नए फीचर्स से भी लैस किया गया है। कंपनी ने नई आई20 फेसलिफ्ट को 5 वेरिएंट्स और 8 रंगों में उपलब्ध कराया है। 2023 ह्यून्दे आई20 को नए एलईडी हेडलैंप्स और एल आकार के एलईडी डीआरएल दिए गए हैं, इसके अलावा दूसरी डिजाइन के अगले और पिछले बंपर्स कार को मिले हैं।

क्या-क्या नया मिला कार में

अपडेटेड ह्यून्दे आई20 फेसलिफ्ट के साथ 16-इंच के नए अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। कार की ग्रिल भी नई है और बोनट पर ह्यून्दे का लोगो अब 3डी हो गया है। केबिन पर नजर डालें तो नई आई20 ग्रे और ब्लैक थीम में आई है, बोस से लिया 7 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम, सेमी लेदरेट सीट्स, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिले हैं। सेफ्टी के मामले में कार 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ईएससी, एचएसी, वीएसएम और रियर पार्किंग सेंसर्स सामान्य तौर पर दिए गए हैं। कार के साथ टीपीएमएस, ओटीए अपडेट्स और ह्यून्दे ब्लूलिंक कनेक्टिविटी भी मिली है।

ये भी पढ़ें : 2023 Tata Nexon EV से हटा पर्दा, 1 घंटे से भी कम समय में होगी फुल चार्ज

कितना बदला नई कार का इंजन

ह्यून्दे इंडिया ने नई आई20 फेसलिफ्ट के साथ 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आईएसजी दिया है। कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और आईवीटी गियरबॉक्स से लैस किया है। ये किफायती इंजन 82 बीएचपी ताकत और 115 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। नई कार पर तीन साल या 1 लाख किमी तक की सामान्य वारंटी मिल रही है। बता दें कि इसका टॉप मॉडल एस्टा ओ आईवीटी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 11.01 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN ऑटो डेस्क author

    ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited