स्पोर्टी लुक वाली नई Hyundai i20 N Line हुई लॉन्च, जानें कितनी बदली हैचबैक

Hyundai India ने नई i20 हैचबैक पर आधारित N Line मॉडल लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक को स्पोर्टी लुक देने के साथ कई बदलाव दिए हैं।

नई हैचबैक को स्पोर्टी लुक देने के साथ अच्छा स्टाइल और डिजाइन दिया गया है

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे आई20 एन लाइन लॉन्च
  • 9.99 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • दिखने में बहुत स्पोर्टी है नई कार

New Hyundai i20 N Line Launched: ह्यून्दे इंडिया ने पॉपुलर हैचबैक आई20 का एन लाइन मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है जो हालिया लॉन्च आई20 फेसलिफ्ट पर आधारित है। कंपनी ने इस प्रीमियम हैचबैक को एन6 और एन8 वेरिएंट में पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये है। कंपनी ने इस कार के टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 12.31 लाख रुपये रखी है। नई ह्यून्दे आई20 एन लाइन को अब 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है जिसने आईएमटी गियरबॉक्स की जगह ली है। नई हैचबैक को स्पोर्टी लुक देने के साथ अच्छा स्टाइल और डिजाइन दिया गया है।

फीचर्स में कितना बदलाव

नई आई20 एन लाइन को नए फुल एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं, इसके साथ ही यहां 16-इंच के अलॉय व्हील्स की डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिला है। नई कार 6 रंगों में उपलब्ध कराई गई है, वहीं कुछ राशि अलग से चुकाने पर आपको डुअल-टोन कलर भी मिलेगा। कार के केबिन को काला रंग दिया गया है और इसे लाल रंग का एक्सेंट कई जगह मिला है। कार के बाकी तमाम फीचर्स इसके स्टैंडर्ड मॉडल से लिए गए हैं और इनमें कोई आपडेट नहीं मिला है।

End Of Feed