Hyundai i20 फेसलिफ्ट का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, नए फीचर्स से लोडेड है ये हैचबैक

Hyundai India ने i20 Facelift का नया Sportz (O) वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इस नए वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये रखी गई है, स्पोर्ट्ज वेरिएंट के मुकाबले नई ट्रिम को कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

Hyundai i20 Sportz (O) की एक्सशोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे आई20 स्पोर्ट्ज ऑप्शनल लॉन्च
  • 8.73 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत
  • नए फीचर्स से लोडेड है नया वेरिएंट

Hyundai i20 Sportz (O): हयून्दे इंडिया ने आई20 फेसलिफ्ट सितंबर 2023 में लॉन्च की थी और अब कंपनी ने इसका नया स्पोर्ट्स ऑप्शनल वेरिएंट पेश कर दिया है। स्पोर्ट्ज मॉडल के मुकाबले नए ऑप्शनल वेरिएंट की कीमत 35,000 रुपये ज्यादा है। ह्यून्दे आई20 स्पोर्ट्ज ओ की एक्सशोरूम कीमत 8.73 लाख रुपये रखी गई है, वहीं इसका डुअल टोन पेंट वर्जन 8.88 लाख रुपये में मिल रहा है। दिखने में ये नया वेरिएंट स्टैंडर्ड मॉडल ही है, लेकिन के साथ कंपनी ने कुछ नए फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। आगे जानें किन फीचर्स से लैस है नया वेरिएंट।

संबंधित खबरें

Hyundai i20 Sportz (O)

संबंधित खबरें

नई ह्यून्दे आई20 स्पोर्ट्ज ओ ट्रिम को सिंगल पेन सनरूफ दी गई है जो पहले सिर्फ महंगे वेरिएंट्स में मिलती थी। इसके अलावा कार को वायरलेस चर्जर और आर्टिफिशियल लेदर दरवाजों और आर्मरेस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यहां हाइट अडजस्टेबल सीट, क्रूज कंट्रोल और रियर पार्किंग कैमरा, 16 इंच व्हील्स भी मिले हैं। सेफ्टी की बात करें तो इस वेरिएंट के साथ कंपनी ने सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, हिल स्टार्ट असिस्ट, ईएससी और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट कंट्रोल भी कार को मिले हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed