Hyundai Creta का Night Edition भारत में हुआ लॉन्च, जानें कितनी स्पेशल है नई SUV

Hyundai Creta Night Edition Launched: नई जनरेशन ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी भारत में खूब पसंद की जा रही है और अब कंपनी ने इसका नाइट एडिशन लॉन्च कर दिया है। नई क्रेटा नाइट एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.51 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 20.15 लाख रुपये तक जाती है।

Hyundai Creta Night Edition की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.51 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा नाइट एडिशन हुआ लॉन्च
  • 14.51 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • दिखने में स्टैंडर्ड मॉडल से खूबसूरत

Hyundai Creta Night Edition Launched: ह्यून्दे इंडिया ने क्रेटा एसयूवी का नाइट एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.51 लाख रुपये है। टॉप मॉडल के लिए ये कीमत 20.15 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने इस स्पेशल एडिशन वर्जन को एक्सटीरियर और इंटीरियर में स्टैंडर्ड जैसा ही बनाया गया है, हालांकि नाम के हिसाब से ये एसयूवी पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार की गई है। क्रेटा का नाइट एडिशन एस ओ और एसएक्स ओ वेरिएंट पर तैयार किया गया है। इसे ब्लैक ग्रिल, ब्लैक लोगो और ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ लाल ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं।

कितना स्पेशल है नाइट एडिशन

ह्यून्दे क्रेटा नाइट एडिशन की स्किड प्लेट्स, रूफ रेल्स, सी-पिलर गार्निश, स्पॉइलर और ओआरवीएम को पूरी तरह ब्लैक्ड आउट ट्रीटमेंट दिया गया है। केबिन पर नजर डालें तो पूरी तरह ब्लैक थीम पर तैयार इंटीरियर को ब्रास कलर से फिनिश किया गया है। इसके साथ गियर लीवर और लेदर सीट्स पर भी ब्रास कलर की तुरपाई दी गई है। काले रंग वाले इस एडिशन को अलग से 5,000 रुपये देकर टाइटन ग्रे मैट पेंट स्कीम में भी खरीदा जा सकता है। इसके अलावा काली छत के लिए 15,000 रुपये और देने होंगे। कुल मिलाकर दिखने में ये बहुत खूबसूरत है।

End Of Feed