होमलाइव टीवी फोटोजअगली
खबर

Hyundai Venue का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च, जानें स्टैंडर्ड मॉडल से कितना अलग

Hyundai Venue Adventure Edition Launched: ह्यून्दे ने भारतीय मार्केट में त्योहारों का सीजन शुरू होते ही वेन्यू एसयूवी का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये रखी है। बदलाव की बात करें तो इस एडिशन को कॉस्मैटिक अपडेट मिले हैं, इनमें डोर क्लैडिंग के साथ पिछली स्किड प्लेट्स शामिल हैं।

Hyundai Venue Adventure EditionHyundai Venue Adventure EditionHyundai Venue Adventure Edition

कंपनी ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये रखी है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे वेन्यू एडवेंचर एडिशन लॉन्च
  • 10.15 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • कॉस्मैटिक बदलाव और नए फीचर्स

Hyundai Venue Adventure Edition Launched: ह्यून्दे इंडिया ने त्योहारी सीजन के शुरू होते ही ग्राहकों को ताजा विकल्प देने के लिए वेन्यू एसयूवी का नया एडवेंचर एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने वेन्यू एडवेंचर एडिशन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.15 लाख रुपये रखी है। बदलाव की बात करें तो इस एडिशन को कॉस्मैटिक अपडेट मिले हैं, इनमें डोर क्लैडिंग के साथ पिछली स्किड प्लेट्स शामिल हैं। इसके अलावा एसयूवी को ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स के साथ लाल ब्रेक कैलिपर्स, रूफ रेल्स, ओआरवीएम और शार्कफिन एंटीना भी दिए गए हैं।

कितना स्पेशल है इंटीरियर

वेन्यू का केबिन ब्लैक थीम पर तैयार किया गया है जो सेज ग्रीन एक्सेंट से फिनिश किया गया है। इसके अलावा एडवेंचर एडिशन में डैश कैमरा, मैट्स और मेटल पैडल्स दिए गए हैं। इसके अलावा एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ कलर्ड टीएफटी एमआईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो वेन्यू के इस वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed