पठान की मौजूदगी में लॉन्च हुई नई Hyundai IONIQ 5, पहली 500 बुकिंग को मिलेगा फायदा

Hyundai India ने बिल्कुल नई IONIQ 5 Electric Car देश में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. Auto Expo 2023 में इस कार को Shahrukh Khan की मौजूदगी में लॉन्च किया गया है.

ह्ून्द ंडिय 1 ला रुपय ुकि .

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे आयोनिक 5 भारत में लॉन्च
  • शुरुआती कीमत है 44.95 लाख रुपये
  • शाहरुख खान की मौजूदगी में हुई पेश

Hyundai IONIQ 5 Launched In Auto Expo 2023: ऑटो एक्सपो 2023 में इलेक्ट्रिक कारों का जलवा पहले दिन देखने को मिला है. मारुति सुजुकी और एमजी इंडिया के बाद अब ह्यून्दे ने भी भारतीय मार्केट में नई आयोनिक 5 ईवी लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई है. बता दें कि कंपनी ने ये खास कीमत पहले 500 ग्राहकों के लिए पेश की है, इसके बाद बुकिंग करने वाले सभी ग्राहकों को बढ़ी हुई कीमत पर ये इलेक्ट्रिक कार मिलने वाली है. ह्यून्दे इंडिया ने 1 लाख रुपये टोकन के साथ इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है. कोना ईवी के बाद भारत में ये ह्यून्दे की दूसरी इलेक्ट्रिक कार है. इस कार का लॉन्च बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की मौजूदगी में किया गया है.

संबंधित खबरें

धाकड़ स्टाइल और डिजाइन

संबंधित खबरें

ह्यून्दे आयोनिक 5 को कंपनी के ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर किआ ईवी6 आधारित है. इस कार की स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरत है. रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली आयोनिक 5 के अगले हिस्से में पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए हैं, इसके अलावा क्लेमशेल बोनट, ऑटो फ्लश डोर हैंडल्स, पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी टेललैंप्स और एक्टिव ऐरो अलॉय व्हील्स कार को मिले हैं. कंपनी ने इस ईवी को तीन रंगों - ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश किया है.

संबंधित खबरें
End Of Feed