Tata Punch से पंगा लेने आ रही Hyundai की ये सस्ती SUV, लुक में धाकड़

Hyundai India जल्द मार्केट में नई Subcompact SUV लाने की तैयारियां कर रही है जिसका सीधा मुकाबला Tata Punch से होने वाला है. Punch ने बहुत कम समय में दबदबा बना लिया है और ह्यून्दे को अब मार्केट में संभावनाएं दिखने लगी हैं.

कंपनी इस एंट्री ले एसूवी की मत ह्यन् ेनयू कम होग

मुख्य बातें
  • नई Hyundai Misi SUV लॉन्च को तैयार
  • Tata Punch से मुकाबला करेगी SUV
  • कीमत होगी कम और लुक होगा बेहतरीन

Tata Punch Rival Hyundai Subcompact SUV: ह्यून्दे भारतीय मार्केट में अपनी सबसे सस्ती मिनी एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होगा. कंपनी की इस एंट्री लेवल एसयूवी की कीमत ह्यून्दे वेन्यू से भी कम होगी और इसे देश में अगले त्योहारों के सीजन तक बेचना शुरू किया जाएगा. कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी सीयूवी कैटेगिरी की इस कार का कोडनेम ह्यन्दे एआई3 है औैर इसका मुकाबला टाटा पंच के अलावा निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से भी होने वाला है.

संबंधित खबरें

कितना दमदार होगा इंजन

संबंधित खबरें

ह्यून्दे की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड आई10 और ऑरा वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. एआई3 के साथ कंपनी संभावित रूप से ग्रैंड आई10 और ऑरा वाला समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देगी, सीएनजी वेरिएंट पर अभी कंपनी ने फैसला नहीं लिया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर टाटा पंच से मुकाबले को देखते हुए इसकी कीमत निर्धारित की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से प्राथमिक तौर पर कंपनी इसकी 50,000 यूनिट सालाना प्रोडक्शन करने वाली है.

संबंधित खबरें
End Of Feed