Hyundai Exter और Venue पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें कितनी सेविंग कर सकेंगे

Hyundai Exter And Venue Discount: ह्यून्दे की वेन्यू और एक्सटर ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं। इनकी बिक्री और बढ़ाने के लिए कंपनी ने दोनों कारों पर दमदार डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं। ह्यून्दे वेन्यू पर कुल 70,629 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं ह्यून्दे एक्सटर पर 32,972 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है।

ंपनी ोनों ारों मदार िस्काउंट पलब्ध राए ैं।

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे कारों पर मिल रहा डिस्काउंट
  • एक्सटर और वेन्यू पर तगड़ा फायदा
  • 70,000 रुपये ज्यादा सेविंग होगी

Hyundai Exter And Venue Discount: ह्यून्दे इंडिया की एक्सटर और वेन्यू ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं और कंपनी ने अब इसकी बिक्री में बढ़ोतरी का प्लान बनाया है। कंपनी ने इन दोनों कारों पर दमदार डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं। ह्यून्दे वेन्यू पर कुल 70,629 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं ह्यून्दे एक्सटर पर 32,972 रुपये तक डिस्काउंट दिया गया है। इसमें कई तरह के ऑफर्स और एक्सेसरीज शामिल हैं। बता दें कि शहर और डीलरशिप के हिसाब से इन ऑफर्स में बदलाव आ सकते हैं, ऐसे में सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें। मार्च 2024 में ही इस कार के लिए कंपनी ने 1 लाख बुकिंग हासिल करने का आंकड़ा पार किया है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

End Of Feed