Hyundai की पहले से सस्ती Venue पर मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, जानें कितने में मिलेगी कार

Hyundai Venue March Discount: ह्यून्दे इंडिया ने मार्च 2024 में चुनिंदा डीलरशिप के जरिए अपनी कारों पर बड़े डिस्काउंट उपलब्ध कराए हैं। कंपनी की देशभर में पॉपुलर वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी की इसी महीने खरीद पर ग्राहकों के 30,000 रुपये तक बच सकते हैं।

ह्यून्दे वेन्यू की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है।

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे ने वेन्यू पर दिया बड़ा डिस्काउंट
  • मार्च 2024 में खरीद पर होगा फायदा
  • 30,000 रुपये तक बचा सकते हैं ग्राहक

ह्यून्दे इंडिया की चुनिंदा डीलरशिप पर कंपनी की पॉपुलर कारों पर बड़ा डिस्काउंट दिया है, मार्च 2024 में वेन्यू सब-4 मीटर एसयूवी पर कुल 30,000 रुपये तक ऑफर्स दे रही है। इसमें ग्राहकों को 20,000 रुपये की नकद छूट और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस के मिलेंगे। ये दूसरी बार है जब ह्यून्दे इंडिया ने इस कार पर डिस्काउंट दिया है। ह्यून्दे वेन्यू की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है और 30,000 रुपये डिस्काउंट के साथ इसपर बड़ी बचत की जा सकती है। कंपनी ने हाल में इसका एग्जिक्यूटिव वेरिएंट लॉन्च किया है।

कीमत 9.99 लाख रुपये

ह्यून्दे इंडिया ने अपनी सस्ती एसयूवी वेन्यू का नया बेस टर्बो एमटी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे वेन्यू एग्जिक्यूटिव नाम दिया गया है। इस नए वेरिएंट की जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी के लाइनअप में एस ओ टर्बो एमटी के नीचे की है जिसकी कीमत इससे 40,000 रुपये ज्यादा है। नई ह्यून्दे वेन्यू एग्जिक्यूटिव की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत के साथ ये वेन्यू के टर्बो वेरिएंट का एंट्री लेवल मॉडल बन गया है जो कई अपडेटेड फीचर्स और आकर्षक दाम पर लॉन्च किया गया है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed