Hyundai Venue पर अप्रैल में मिल रहा बड़ा डिस्काउंट, बाकी कारों पर भी लाखों की छूट

Hyundai Car Discounts In April 2024: ह्यून्दे इंडिया ने अप्रैल 2024 में अपनी पॉपुलर कारों पर जोरदार डिस्काउंट दिए हैं। कंपनी की सस्ती एसयूवी वेन्यू पर 35,000 रुपये तक छूट मिल रही है, वहीं एल्कजार, टूसॉन और कोना इलेक्ट्रिक पर ग्राहक लाखों रुपये की बचत कर सकते हैं।

ंपनी ने वेन्य ला भी पहली ार 30,000 रुप छू दी है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे वेन्यू पर अप्रैल में बड़ी छूट
  • 35,000 रुपये तक मिला डिस्काउंट
  • बाकी कारों पर भी लाखों के बचत

Hyundai Car Discounts In April 2024: ह्यून्दे इंडिया पे अपनी पॉपुलर कारों पर बड़ा डिस्काउंट दिया है, अप्रैल 2024 में वेन्यू पर कुल 35,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं। कंपनी ने वेन्यू एन लाइन पर भी पहली बार 30,000 रुपये तक छूट दी है। वेन्यू टर्बो पेट्रोल पर सबसे बड़ा डिस्काउंट मिला है, वहीं डुअल क्लच वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक छूट मिली है। 1.2-लीट पेट्रोल के साथ 5-स्पीड मैनुअल वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक फायदा होगा। ह्यून्दे ने वेन्यू के अलावा एल्कजार पर 55,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट, टूसॉन पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और कोना इलेक्ट्रिक पर 4 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया है। ह्यून्दे वेन्यू की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है।

कीमत 9.99 लाख रुपये

ह्यून्दे इंडिया ने अपनी सस्ती एसयूवी वेन्यू का नया बेस टर्बो एमटी वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसे वेन्यू एग्जिक्यूटिव नाम दिया गया है। इस नए वेरिएंट की जगह कॉम्पैक्ट एसयूवी के लाइनअप में एस ओ टर्बो एमटी के नीचे की है जिसकी कीमत इससे 40,000 रुपये ज्यादा है। नई ह्यून्दे वेन्यू एग्जिक्यूटिव की एक्सशोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत के साथ ये वेन्यू के टर्बो वेरिएंट का एंट्री लेवल मॉडल बन गया है जो कई अपडेटेड फीचर्स और आकर्षक दाम पर लॉन्च किया गया है।

End Of Feed