Hyundai Venue पर मिला दमदार दिवाली डिस्काउंट, जानें कितनी सेविंग कर पाएंगे ग्राहक

Hyundai Venue Festive Discount: अगर आप इस दिवाली या धनतेरस पर नई वेन्यू खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 80,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। ह्यून्दे वेन्यू की इस समय शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.44 लाख तक जाती है।

Hyundai Venue Diwali Discount

नई वेन्यू खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 80,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं।

मुख्य बातें
  • Hyundai Venue पर दिवाली डिस्काउंट
  • 80,000 रुपये से भी ज्यादा बचत कर पाएंगे
  • 7.94 लाख रुपये SUV की शुरुआती कीमत

Hyundai Venue Festive Discount: ह्यून्दे इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी पर दमदार दिवाली डिस्काउंट दिया है। अगर आप इस दिवाली या धनतेरस पर नई वेन्यू खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 80,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। ह्यून्दे वेन्यू की इस समय शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.44 लाख तक जाती है। कंपनी इसपर 80,629 रुपये का डिस्काउंट दिया है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर पर भी 42,972 रुपये का डिस्काउंट दिया है।

सबसे सस्ता सनरूफ वेरिएंट

भारतीय मार्केट में सनरूफ वाली कारों का अलग क्रेज जारी है और अब लोग कम बजट में भी इस फीचर की डिमांड कर रहे हैं। कुछ समय पहले लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ बहुत कम कीमत पर ये फीचर उपलब्ध कराया गया है। ह्यून्दे इंडिया ने भी सनरूफ वाली अपनी सबसे सस्ती वेन्यू लॉन्च की है। वेन्यू एस ओ नामक नया वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 9.36 लाख रुपये है। इस कीमत के साथ ये वेन्यू का सबसे सस्ता वेरिएंट बन गया है। इसके साथ कंपनी ने इकलौता 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

ये भी पढ़ें : इस दिवाली पर बुकिंग करेंगे तो अगली दिवाली पर मिलेगी ये कार, Mahindra का जलवा कायम

किन फीचर्स से लोडेड है वेरिएंट

ह्यून्दे ने नई वेन्यू एस ओ के साथ फीचर्स में लगभग कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ एस प्लस ट्रिम में मिलने वाले एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के साथ कलर्ड टीएफटी एमआईडी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी पर नजर डालें तो वेन्यू के इस वेरिएंट में आपको 6 एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

तकनीकी बदलाव भी नहीं मिले

कंपनी ने वेन्यू के इस नए वेरिएंट में कोई तकनीकी बदलाव भी नहीं दिया है। इसके अपडेटेड मॉडल को भी समान 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 82 बीएचपी ताकत और 113.8 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये फुर्तीला इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लोडेड है। गौरतलब है कि नई जनरेशन क्रेटा ने भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही खलबली मचा दी है और लॉन्च के महज 6 महीने में ही 1 लाख बिक्री पार कर ये सेगमेंट में सबसे तेजी से बिक्री का ये आंकड़ा पार करने वाली एसयूवी बन गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited