Hyundai Venue पर मिला दमदार दिवाली डिस्काउंट, जानें कितनी सेविंग कर पाएंगे ग्राहक

Hyundai Venue Festive Discount: अगर आप इस दिवाली या धनतेरस पर नई वेन्यू खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 80,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। ह्यून्दे वेन्यू की इस समय शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.44 लाख तक जाती है।

Hyundai Venue Diwali DiscountHyundai Venue Diwali DiscountHyundai Venue Diwali Discount

नई वेन्यू खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 80,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं।

मुख्य बातें
  • Hyundai Venue पर दिवाली डिस्काउंट
  • 80,000 रुपये से भी ज्यादा बचत कर पाएंगे
  • 7.94 लाख रुपये SUV की शुरुआती कीमत

Hyundai Venue Festive Discount: ह्यून्दे इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी पर दमदार दिवाली डिस्काउंट दिया है। अगर आप इस दिवाली या धनतेरस पर नई वेन्यू खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो 80,000 रुपये से ज्यादा तक की बचत कर सकते हैं। ह्यून्दे वेन्यू की इस समय शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.94 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 13.44 लाख तक जाती है। कंपनी इसपर 80,629 रुपये का डिस्काउंट दिया है जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर पर भी 42,972 रुपये का डिस्काउंट दिया है।

सबसे सस्ता सनरूफ वेरिएंट

भारतीय मार्केट में सनरूफ वाली कारों का अलग क्रेज जारी है और अब लोग कम बजट में भी इस फीचर की डिमांड कर रहे हैं। कुछ समय पहले लॉन्च हुई महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्स0 के साथ बहुत कम कीमत पर ये फीचर उपलब्ध कराया गया है। ह्यून्दे इंडिया ने भी सनरूफ वाली अपनी सबसे सस्ती वेन्यू लॉन्च की है। वेन्यू एस ओ नामक नया वेरिएंट इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ आया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 9.36 लाख रुपये है। इस कीमत के साथ ये वेन्यू का सबसे सस्ता वेरिएंट बन गया है। इसके साथ कंपनी ने इकलौता 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाता है जो 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।

End Of Feed