दिवाली पर लेने वाले हैं Hyundai की नई कार? डिस्काउंट की राशि जान दिल गद गद हो जाएगा

त्योहारों के सीजन में Hyundai India ने चुनिंदा कारों पर Bumper Discounts ऑफर किए हैं. 1 लाख रुपये तक छूटा का फायदा ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2022 तक मिलेगा. लिस्ट में कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड आई10 निऑस, आई20 और ऑरा शामिल हैं.

कंपनी ने कई कारों पर ये ऑफर्स दिए हैं जिनमें कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड i10 निऑस, i20 और ऑरा शामिल हैं.

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे की कारों पर बंपर दिवाली डिस्काउंट
  • 1 लाख रुपये तक फायदा उठाएंगे ग्राहक
  • 31 अक्टूबर 2022 तक मिलेंगे सभी ऑफर्स

Hyundai Diwali Offers: दिवाली पर भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा वाहन बिकते हैं और यही समय होता है जब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनियां बंपर डिस्काउंट देती हैं. ह्यून्दे इंडिया भी अपनी कारों पर 1 लाख रुपये तक का जोरदार डिस्काउंट 31 अक्टूबर 2022 तक दे रही है. कंपनी ने अपनी कई सारी कारों पर ये ऑफर्स दिए हैं जिनमें कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड आई10 निऑस, आई20 और ऑरा शामिल हैं. बता दें कि ये ऑफर्स मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करते हैं, ऐसे में सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें.

संबंधित खबरें

Hyundai Kona Electric

संबंधित खबरें

ह्यून्दे कोनो इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)

संबंधित खबरें
End Of Feed