दिवाली पर लेने वाले हैं Hyundai की नई कार? डिस्काउंट की राशि जान दिल गद गद हो जाएगा
त्योहारों के सीजन में Hyundai India ने चुनिंदा कारों पर Bumper Discounts ऑफर किए हैं. 1 लाख रुपये तक छूटा का फायदा ग्राहकों को 31 अक्टूबर 2022 तक मिलेगा. लिस्ट में कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड आई10 निऑस, आई20 और ऑरा शामिल हैं.
कंपनी ने कई कारों पर ये ऑफर्स दिए हैं जिनमें कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड i10 निऑस, i20 और ऑरा शामिल हैं.
मुख्य बातें
- ह्यून्दे की कारों पर बंपर दिवाली डिस्काउंट
- 1 लाख रुपये तक फायदा उठाएंगे ग्राहक
- 31 अक्टूबर 2022 तक मिलेंगे सभी ऑफर्स
Hyundai Diwali Offers: दिवाली पर भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा वाहन बिकते हैं और यही समय होता है जब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए कंपनियां बंपर डिस्काउंट देती हैं. ह्यून्दे इंडिया भी अपनी कारों पर 1 लाख रुपये तक का जोरदार डिस्काउंट 31 अक्टूबर 2022 तक दे रही है. कंपनी ने अपनी कई सारी कारों पर ये ऑफर्स दिए हैं जिनमें कोना इलेक्ट्रिक, ग्रैंड आई10 निऑस, आई20 और ऑरा शामिल हैं. बता दें कि ये ऑफर्स मॉडल और वेरिएंट पर निर्भर करते हैं, ऐसे में सटीक जानकारी के लिए अपनी नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करें.
Hyundai Kona Electric
ह्यून्दे कोनो इलेक्ट्रिक (Hyundai Kona Electric)
ह्यून्दे ने अपनी इकलौती इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी कोना पर 1 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया है. हाल में कोना ईवी को दो नए रंगों में पेश किया गया है जिसके बाद अब ये ई-एसयूवी दो डुअल-टोन और 3 मोनोटोन कलर्स में उपलब्ध है. इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 23.84 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 24.03 लाख तक जाती है.
Hyundai Grand i10 Nios
ह्यून्दे ग्रैंड आई10 निऑस (Hyundai Grand i10 Nios)
ह्यून्दे ने ग्रैंड आई10 निऑस के टर्बो वेरिएंट पर कुल 48,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है. इन ऑफर्स में 35,000 रुपये का नकद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस के 10,000 रुपये और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. सीएनजी वेरिएंट की बात करें तो कुल 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के दिए जा रहे हैं.
कार के बाकी वेरिएंट्स पर 18,000 रुपये तक ऑफर्स मिले हैं जिनमें 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं. भारत में इस कार की मौजूदा एक्सशोरूम कीमत 5.43 लाख रुपये से शुरू होकर 8.45 लाख रुपये तक जाती है.
Hyundai Aura
ह्यून्दे ऑरा (Hyundai Aura)
ह्यून्दे इंडिया ने ऑरा सेडान के सीएनजी वेरिएंट पर कुल 33,000 रुपये तक फायदा ग्राहकों को दिया है. इन ऑफर्स में 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉर्पोरेट डिस्काउंट के शामिल हैं. कार के बाकी वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिला है, इसके अलावा 5,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है. ह्यून्दे ऑरा की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.09 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए 8.87 लाख रुपये तक जाती है.
Hyundai i20
ह्यून्दे आई20 (Hyundai i20)
त्योहारों के इस सीजन में ह्यून्दे आई20 पर भी अच्छा डिस्काउंट कंपनी ने दिया है. इस हैचबैक पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. ग्राहकों को इन ऑफर्स का फायदा आई20 मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर भी मिलने वाला है. इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.07 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल के लिए 11.62 लाख रुपये तक जाती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited