Hyundai Exter पर पहली बार मिला डिस्काउंट, फुल पैसा वसूल है ये कॉम्पैक्ट SUV

Hyundai Exter Discount: ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी पर पहली बार डिस्काउंट दिया है। मई 2024 में अगर आप अपनी पुरानी कार के बदले नई एक्सटर खरीदना चाहते हैं जो 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इसके साथ ये कार और भी पैसा वसूल हो गई है।

ह्यून्दे एक्सटर पर मई 2024 में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया गया है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर पर पहली बार मिली छूट
  • मई 2024 में मिल रहा एक्सचेंज बोनस
  • 10,000 रुपये तक ग्राहकों को फायदा

Hyundai Exter Discount: ह्यून्दे एक्सटर भारतीय मार्केट में बहुत तेज से पॉपुलर हुई है और ग्राहकों के बीच इसकी जोरदार डिमांड जारी है। पहली बार कंपनी ने इस कॉम्पैक्ट एसयूवी पर डिस्काउंट दिया है। ह्यून्दे एक्सटर पर मई 2024 में 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया गया है। यानी अगर आप अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज कर नई एक्सटर एसयूवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पुरानी कार की वेल्यू के अलावा 10,000 रुपये का बोनस अलग से दिया जा रहा है जिसे एक्सचेंज बोनस कहा जाता है। मार्च 2024 में ही इस कार के लिए कंपनी ने 1 लाख बुकिंग हासिल करने का आंकड़ा पार किया है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

End Of Feed