Hyundai Verna खरीदने का है प्लान तो जल्दी करें, फरवरी में कंपनी ने दिया दमदार डिस्काउंट

Hyundai Verna February 2024 Discount: Hyundai India ने फरवरी 2024 में नई Verna सेडान की खरीद पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट उपलब्ध कराया है। कंपनी ने कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया है।

इसी महीने खरीद पर ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे वर्ना पर मिल रहा डिस्काउंट
  • फरवरी 2024 में ग्राहकों को फायदा
  • 35,000 रुपये तक कर सकेंगे सेव

Hyundai Verna February Discount: ह्यून्दे ने फरवरी 2024 में वर्ना सेडान पर 35,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया है। शानदार लुक वाली इस कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 11 लाख रुपये है और इसी महीने खरीद पर ग्राहकों को बड़ा फायदा होगा। कंपनी ने कार पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया है। पिछले साल अक्टूबर में ग्लोबल एनकैप ने 2023 ह्यून्दे वर्ना को क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग दी थी। फोक्सवैगन की स्कोडा स्लाविया, कुशक, फोक्सवैगन वर्टिस और टाइगुन को ये शानदार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है।

संबंधित खबरें

दिखने में बहुत हॉट है कार

संबंधित खबरें

2023 ह्यून्दे वर्ना को देखते ही आप समझ जाते हैं कि नई जनरेशन का मतलब असल में नई पीढ़ी की कार है। नई वर्ना के स्टैंडर्ड और टर्बो वेरिएंट में कंपनी ने मामूली बदलाव किए हैं। कार का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल वेरिएंट काले अलॉय व्हील्स के साथ लगे लाल ब्रेक कैलिपर्स से लैस है। कार के अगले हिस्से में नई पैरामेट्रिक ग्रिल लगी है, वहीं इसके इर्द-गिर्द हेडलैंप्स लगाए गए हैं। यहां तक कि कार का पिछला हिस्सा भी दिखने में जोरदार है, यहां एलईडी टेललैंप्स मिले हैं जिन्हें बीच से जोड़ता हुआ एक कनेक्टेड लाइटबार भी मिला है।

संबंधित खबरें
End Of Feed