Tata Punch का वर्चस्व खत्म करने आ रही Hyundai Mini SUV, तगड़े हैं फीचर्स
Tata Motors की पंच Mini SUV ने बहुत कम समय में अपनी धाक जमा ली है, इसी वर्चस्त को खत्म करने के लिए Hyundai नया मुकाबला मार्केट में उतारने वाली है. हाल में आगामी ह्यून्दे मिनी एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.
कंपनी ने देशभर की अलग-अलग सड़कों पर इस आगामी कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है
मुख्य बातें
- Tata Punch का मुकाबला होगा तगड़ा
- Hyundai लाने वाली है नई मिनी SUV
- जोरदार फीचर्स और पूसा वसूल लुक
Hyundai Readying To Launch TATA Punch Rival Mini SUV: ह्यून्दे इंडिया जल्द ही मार्केट में नई छोटे साइज की एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसका सीधा मुकाबला कम समय में ज्यादा पॉपुलर हो चुका टाटा पंच से होने वाला है. कंपनी ने देशभर की अलग-अलग सड़कों पर इस आगामी कार की टेस्टिंग शुरू कर दी है और ताजा स्पाय फोटोज में कई सारी जानकारी भी सामने आ चुकी है. नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस कार का टेस्ट मॉडल प्रोडक्शन के लिए तैयार नजर आ रहा है, ऐसे में बहुत जल्द इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है.
टाटा पंच को देगी टक्कर
ग्लोबल मार्केट में आगामी ह्यून्दे मिनी एसयूवी से मिलता-जुलता मॉडल कैस्पर नाम से बेचा जा रहा है और अनुमान है कि भारत में इसे नए नाम के अलावा कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा. एंट्री लेवल ह्यून्दे मिनी एसयूवी की कीमत वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी कम होगी और इसे देश में अगले त्योहारों के सीजन तक बेचना शुरू किया जाएगा. कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल यानी सीयूवी कैटेगिरी की इस कार का कोडनेम ह्यन्दे एआई3 है औैर इसका मुकाबला टाटा पंच के अलावा निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से भी होने वाला है.
कितना दमदार होगा इंजन
ह्यून्दे की ये नई कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड आई10 और ऑरा वाले प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. एआई3 के साथ कंपनी संभावित रूप से ग्रैंड आई10 और ऑरा वाला समान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन देगी, सीएनजी वेरिएंट पर अभी कंपनी ने फैसला नहीं लिया है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत को लेकर भी कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन इस सेगमेंट की बेस्ट सेलर टाटा पंच से मुकाबले को देखते हुए इसकी कीमत निर्धारित की जाएगी. सूत्रों से मिली जानकारी के हिसाब से प्राथमिक तौर पर कंपनी इसकी 50,000 यूनिट सालाना प्रोडक्शन करने वाली है.
एसयूवी पसंद कर रहे फर्स्ट टाइम बायर्स
अपनी पहली कार खरीदने वाले ग्राहकों के बीच हैचबैक के मुकाबले एसयूवी ट्रेंड में है, यही वजह है कि बहुत कम समय में ही टाटा पंच ने मार्केट में अपना दबदबा बना लिया है. इस सेगमेंट ने भारतीय ऑटो जगत में अपना 10 फीसदी हिस्सा भी सुरक्षित कर लिया है. पंच की बादशाहत को खत्म करने के लिए ह्यून्दे इस नई कार के साथ जोरदार और पैसा वसूल फीचर्स भी देने वाली है. यहां केबिन में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और कई स्मार्ट फीचर्स मिलने का अनुमान है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited