इस सेगमेंट की बिक्री में Hyundai ने तोड़े रिकॉर्ड, यहां चलता है Maruti Suzuki का राज

Hyundai Highest Ever CNG Car Sales: हाल में जानकारी दी गई है कि ह्यून्दे मोटर इंडिया की कुल बिक्री में सीएनजी कारों का योगदान 14.9 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि एक महीने में ये अब तक की सबसे ज्यादा सीएनजी कार बिक्री है। इस ब्रांड की एंट्री लेवल सीएनजी कारें खूब पसंद की जा रही हैं, ये शहरी के साथ ग्रामीण छेत्रों में भी पॉपुलर है।

एक महीने में ये अब तक की सबसे ज्यादा सीएनजी कार बिक्री है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे सीएनजी कारों की बिक्री का रिकॉर्ड
  • अक्टूबर 2024 में हुई सबसे ज्यादा बिक्री
  • त्योहारी सीजन में कंपनी ने किया कमाल

Hyundai Highest Ever CNG Car Sales: भारत के सीएनजी कार मार्केट में सबसे मजबूत पकड़ भले ही मारुति सुजुकी की हो, लेकिन अब ह्यून्दे सीएनजी कारों की बिक्री का आंकड़ा भी बढ़ चुका है। हाल में जानकारी दी गई है कि ह्यून्दे मोटर इंडिया की कुल बिक्री में सीएनजी कारों का योगदान 14.9 प्रतिशत रहा है। इसके साथ ही कंपनी ने ये भी बताया है कि एक महीने में ये अब तक की सबसे ज्यादा सीएनजी कार बिक्री है। इस ब्रांड की एंट्री लेवल सीएनजी कारें खूब पसंद की जा रही हैं, ये शहरी के साथ ग्रामीण छेत्रों में भी पॉपुलर है।

डुअल सीएनजी सिलेंडर सेटअप

ह्यून्दे इंडिया ने कुछ समय पहले ही मार्केट में ग्रैंड आई10 निओस और एक्सटर के डुअल सीएनजी सिलेंडर सेटअप वेरिएंट पेश किए हैं। इस सेटअप से कार में सामान रखने की खूब सारी जगह बन जाती है, यही वजह है कि इन दोनों कारों की डिमांड सीएनजी के लिए काफी बढ़ गई है। ह्यून्दे इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने इसे लेकर कहा कि, -हम हमेशा अपने ग्राहकों का फीडबैक लेते हैं। ग्राहकों की ज्यादा स्पेस, ज्यादा माइलेज और सेफ्टी की मांग को हाइ-सीएनजी डुओ पूरा करता है। अक्टूबर 2024 की कुल बिक्री में 14.9 प्रतिशत योगदान ह्यून्दे की सीएनजी कारों का रहा।

End Of Feed