Hyundai Exter की वेटिंग में आई भारी कमी, अब बुकिंग के इतने दिन बाद मिल जाएगी कार

Hyundai Exter Waiting Reduced: ह्यून्दे इंडिया की नई एक्सटर तेजी से भारत में पॉपुलर हुई है। कुछ समय पहले तक इस कार पर 38 हफ्तों तक वेटिंग मिल रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इसमें बड़ी कटौती कर दी है। अब नई एक्सटर 14-16 हफ्ते में मिल जाएगी।

फिलहाल भारत में ह्यून्दे एक्सटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर का वेटिंग पीरियड घटा
  • अब 14-16 हफ्ते में मिलेगी नई कार
  • भारत में ग्राहकों के बीच हुई पॉपुलर

Hyundai Exter Waiting Reduced: ह्यून्दे इंडिया की नई एक्सटर तेजी से ग्राहकों के बीच पॉपुलर हुई है और लोग इस पैसा वसूल कार की जमकर खरीद कर रहे हैं। इसकी जोरदार डिमांड की वजह से लंबी वेटिंग ग्राहकों को मिल रही थी, कंपनी ने अब इस वेटिंग में भारी कटौती की है। एक्सटर का ईएक्स और ईएक्स ओ वेरिएंट पर सबसे ज्यादा 14-16 हफ्ते की वेटिंग मिल रही है, वहीं एसएक्स ओ कनेक्ट मैनुअल पर 4 से 6 हफ्ता वेटिंग मिलेगी। इसके अलावा बाकी सभी वेरिएंट्स 8-10 हफ्ते की वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं। बता दें कि पहले ये वेटिंग 38 हफ्तों तक थी। फिलहाल भारत में ह्यून्दे एक्सटर की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6.13 लाख रुपये है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

End Of Feed