Hyundai Exter कॉम्पैक्ट एसयूवी की पहली तस्वीर आई सामने, Punch की टेंशन बढ़ी

Hyundai India बहुत जल्द मार्केट में नई Exter Compact SUV लॉन्च करने वाली है। इसका टीजर जारी करते हुए कंपनी ने पहली तस्वीर साझा की है जिसमें ये कार डैशिंग लग रही है। भारत में इसका मुकाबला टाटा पंच से होगा।

दिखने में ये कार काफी खूबसूरत है और मुकाबले में जोरदार मौजूदगी दर्ज करेगी

मुख्य बातें
  • नई एक्सटर की पहली तस्वीर साझा
  • टाटा पंच से मुकाबला करेगी एसयूवी
  • दिखने में बहुत जोरदार है नई कार

All New Hyundai Exter First Official Image Out: ह्यून्दे जल्द भारत में नई एक्सटर कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसकी पहली तस्वीर कंपनी ने शेयर कर दी है। दिखने में ये कार काफी खूबसूरत है और मुकाबले में जोरदार मौजूदगी दर्ज करेगी। ह्यून्दे एक्सटर की कीमत आकर्षक होगी और इसका सीधा मुकाबला टाटा पंच से होने वाला है। नई कार के साथ 4-स्पोक डिजाइन के अलॉय व्हील्स, डुअल टोन कलर और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। विदेशी मार्केट में ये कार कैस्पर नाम से बेची जा रही है जिसे अब ह्यून्दे भारत में लॉन्च करने वाली है।

टाटा पंच को देगी टक्कर

ग्लोबल मार्केट में आगामी ह्यून्दे मिनी एसयूवी से मिलता-जुलता मॉडल कैस्पर नाम से बेचा जा रहा है। अनुमान है कि भारत में इसे नए नाम के अलावा कुछ कॉस्मैटिक बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। एंट्री लेवल ह्यून्दे मिनी एसयूवी की कीमत वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी से भी कम होगी और इसे देश में अगले त्योहारों के सीजन तक बेचना शुरू किया जाएगा। इसका मुकाबला टाटा पंच के अलावा निसान मैग्नाइट और रेनॉ काइगर जैसी कारों से भी होने वाला है।

End Of Feed