Hyundai की नई Alcazar SUV के केबिन का टीजर जारी, जानें क्या कुछ नया मिला

New Hyundai Alcazar Interiori: ह्यून्दे इंडिया ने नई एल्कजार फेसलिफ्ट के इंटीरियर का टीजर जारी कर दिया है। इसमें नई एसयूवी के नए फीचर्स की बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है। 9 सितंबर 2024 को इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाना है और कंपनी ने इसके लिए बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है।

नई एल्कजार फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड अगली और पिछले सीट्स दी गई हैं

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे एल्कजार का इंटीरियर टीज
  • नए फीचर्स की जानकारी आई सामने
  • 9 सितंबर को लॉन्च की जाएगी SUV

New Hyundai Alcazar Interior: ह्यून्दे भारत में 9 सितंबर को नई एल्कजार फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। एसयूवी के इंजन विकल्पों की जानकारी भी हाल में सामने आई है। अब इसका इंटीरियर कंपनी ने सामने ला दिया है। लुक और स्टाइल में इसे बड़े बदलाव मिलने वाले हैं, वहीं नए फीचर्स और कुछ तकनीकी बदलाव भी नई एल्कजार को मिल सकता है। ह्यून्दे इंडिया का ये इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च होगा, इसे क्रेटा ईवी से पहले लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा बहुत जल्द वेन्यू और ग्रैंड आई10 निओस के अपडेटेड मॉडल भी भारत में लॉन्च किए जाएंगे, हालांकि इनमें अभी कुछ समय बाकी है।

केबिन में क्या कुछ नया मिलेगा

नई एल्कजार फेसलिफ्ट में मिले नए फीचर्स की बात करें तो इसके साथ वेंटिलेटेड अगली और पिछले सीट्स दी गई हैं। इसके अलावा मेमोरी फ्रंट सीट्स के साथ वेलकम रेटरेक्ट, दूसरी रो में वायरलेस चार्जर, ड्राइवर और पैसेंजर के लिए 8-वे पार फ्रंट सीट्स, दूसरी रो के लिए अडजस्टेबल हेडरेस्ट और डैशबोर्ड पर मैगनेटिक पैड दिया गया है। एसयूवी के साथ पहले से 10.25 ट्विन डिस्प्ले मिले हैं जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए दिए गए हैं। एसयूवी को और भी कई सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed