ऐसा दिखता है नई Hyundai Creta EV का इंटीरियर, सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी आई सामने

New Hyundai Creta EV Interior: ह्यून्दे ने ना सिर्फ क्रेटा ईवी का इंटीरियर दिखाया है, बल्कि इसके सेफ्टी फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है। बता दें कि 17 जनवरी यानी ऑटो एक्सपो के पहले ही दिन कंपनी इसे लॉन्च कर देगी। इसका केबिन फीचर्स से लोडेड है और सबसे आकर्षक फीचर लेवल 2 एडीएएस है। इसकी मदद से क्रेटा इलेक्ट्रिक को 19 सेफ्टी फंक्शन मिलेंगे।

17 नवरी ानी Auto Expo 2025 के पहल दिन कंनी से लॉ्च देग

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा ईवी का इंटीरियर दिखा
  • सेफ्टी फीचर्स की जानकारी भी मिली
  • 17 जनवरी को भारत में लॉन्च होगी

New Hyundai Creta EV Interior: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ह्यून्दे इंडिया नई क्रेटा ईवी लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले कंपनी समय-समय पर इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की जानकारी दे रही है। अब ह्यून्दे ने ना सिर्फ क्रेटा ईवी का इंटीरियर दिखाया है, बल्कि इसके सेफ्टी फीचर्स का खुलासा भी कर दिया है। बता दें कि 17 जनवरी यानी ऑटो एक्सपो के पहले ही दिन कंपनी इसे लॉन्च कर देगी। इसका केबिन फीचर्स से लोडेड है और सबसे आकर्षक फीचर लेवल 2 एडीएएस है। इसकी मदद से क्रेटा इलेक्ट्रिक को 19 सेफ्टी फंक्शन मिलेंगे।

Hyundai Creta EV: सेफ्टी में जोरदार एसयूवी

लेवल 2 एडीएएस सूट की मदद से नई ह्यून्दे क्रेटा ईवी के साथ 19 सेफ्टी फीचर्स जुड़ते हैं। इनमें लेन कीप असिस्ट, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल शामिल हैं। इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, 6 एयरबैग्स, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ईएससी, सीएसएम और टीपीएमएस जैसे फीचर्स भी क्रेटा ईवी के साथ मिले हैं।

Hyundai Creta EV: सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

कंपनी ने नई क्रेटा इलेक्ट्रिक की रेंज का खलासा भी कर दिया है। ह्यून्दे की मानें तो एआरएआई के हिसाब से एक बार फुल चार्ज करने पर क्रेटा ईवी को 473 किमी तक चलाया जा सकता है। यानी फुल चार्ज करने पर आप दिल्ली से लखनऊ तक का सफर बिना पेट्रोल के कर सकते हैं।

End Of Feed