Hyundai ला रही नई कार जो खींचेगी आपकी सेल्फी, फीचर्स के सामने टाटा पंच होगी फेल

Tata Punch के मुकाबले में Hyundai India बहुत जल्द नई Exter Compact SUV लॉन्च करने वाली है जिसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए जाएंगे। इसके साथ डैशकैम भी मिलने वाला है जो आपकी सेल्फी तक लेगा।

डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं

मुख्य बातें
  • एक्सटर का डैशकैम लेगा आपकी सेल्फी
  • जोरदार फीचर्स से लैस होगी सस्ती कार
  • टाटा पंच से मुकाबला करेगी नई एक्सटर

New Hyundai Exter All You Need To Know: ह्यून्दे इंडिया ने टाटा पंच का जोरदार मुकाबला पेश करने की तैयारी कर चुकी है। ये कंपनी की सबसे छोटे साइज की एसयूवी है जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जाने वाला है। जहां कई नए फीचर्स के साथ हाल में एक्सटर को सामान्य रूप से 6 एयरबैग्स मिलने की जानकारी सामने आई थी, वहीं अब कंपनी ने ये भी बता दिया है कि नई कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ डैशकैम भी मिलने वाला है। इस डैशकैम की मदद से आप कार में बैठे लोगों की सेल्फी भी ले सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने ये भी बताया है कि कार में रिवर्स पार्किंग कैमरा भी ग्राहकों को उपलबध कराया जाएगा।

जारी है नई एक्सटर की बुकिंग

End Of Feed