मुकाबले को घुटने टिका देगी 2023 Hyundai Verna, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

Hyundai India बहुत जल्द मार्केट में 2023 Verna सेडान लॉन्च करने वाली है जिसकी स्टाइल और डिजाइन की काफी जानकारी सामने आ गई है. मौजूदा मॉडल के मुकाबले ये नई कार करीब 1 लाख रुपये महंगी मिलने वाली है.

ऑनलाइ सामन फोटो मे का बहु जानकार सामन .

मुख्य बातें
  • 2023 ह्यून्दे वर्ना लॉन्च को तैयार
  • 25,000 रुपये के साथ बुकिंग शुरू
  • पहले से काफी बदल गई नई कार

2023 Hyundai Verna: ह्यून्दे मोटर इंडिया बहुत जल्द नई जनरेशन वर्ना से पर्दा हटाने वाली है और कंपनी ने 25,000 रुपये टोकन के साथ इसके लिए बुकिंग्स लेना भी शुरू कर दिया है. हाल में इस कार के शानदार स्टाइल और डिजाइन की कुछ फोटोज इंटरनेट पर लीक हो गई हैं. ऑनलाइन सामने आई फोटोज में नई कार की बहुत सी जानकारी सामने आ गई है. दिखने में नई कार मौजूदा मॉडल के मुकाबले काफी अलग है और बड़े बदलावों के साथ लॉन्च होने वाली है.

संबंधित खबरें

पहले से कितनी अलग है नई वर्ना

संबंधित खबरें

2023 ह्यून्दे वर्ना की ताजा फोटोज में टेललैंप नजर आए हैं जिन्हें एलईडी लाइट बार से कनेक्ट किया गया है, इसके अलावा दोनों ओर दो आड़े लाइट्स इसके लुक में इजाफा करते हैं. पिछले हिस्से में लगा बॉडी कलर बंपर पर आर्टिफिशियल स्किड प्लेट पैना आकार दिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय मार्केट में लॉन्च की जाने वाली वर्ना के साथ भी यही स्टाइल और डिजाइल मिलने वाला है. बता दें कि ऑनलाइन सामने आए सभी फोटोज साउथ कोरिया वाले मॉडल के हैं.

संबंधित खबरें
End Of Feed