Hyundai ने Auto Expo 2025 में हटाया नई MPV से पर्दा, मिलेगा 11 सीटर का विकल्प!

New Hyundai Staria MPV: इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इसे दर्शकों की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए शोकेस किया गया है। ह्यून्दे स्टारिया एमपीवी की लंबाई 5.2 मीटर है जिसके अगले हिस्से में बंपर पर पतले साइज के एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं।

फिलहाल इसे दर्शकों की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए शोकेस किया गया है

मुख्य बातें
  • भारत में शोकेस हुई ह्यून्दे स्टारिया
  • 11 सीटर का मिल सकता है विकल्प
  • ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई

New Hyundai Staria MPV: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में नई स्टारिया एमपीवी से पर्दा हटा लिया है। इस कार को भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है और कंपनी इसे जल्द लॉन्च करने वाली है। फिलहाल इसे दर्शकों की प्रतिक्रिया हासिल करने के लिए शोकेस किया गया है। ह्यून्दे स्टारिया एमपीवी की लंबाई 5.2 मीटर है जिसके अगले हिस्से में बंपर पर पतले साइज के एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप्स दिए गए हैं। साइड में देखें को बिना फ्रेम वाली बड़े ग्लास की खिड़कियां इस एमपीवी को दी गई हैं। पिछले हिस्से में आड़े टेललैंप्स मिले हैं।

11 लोग बैठ सकते हैं

ह्यून्दे वैश्विक बाजार में पहले से स्टारिया एमपीवी बेच रही है जिसके साथ 11 लोगों की बैठक वाला विकल्प मिलता है। बड़े साइज की इंडियन फैमिली के लिए ये विकल्प सटीक साबित हो सकता है। इसे किआ कार्निवल वाले प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है, इसका मतलब केबिल में बैठने के लिए खूब सारी जगह मिलेगी। बीच वाली रो में आपको कैप्टन सीट्स का विकल्प मिलेगा जिससे इससे बहुत आरामदायक यात्रा भी की जा सकेगी। इसके साथ कई इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल और सीट अडजस्टमेंट जैसे फीचर्स भी मिले हैं, वहीं बहुत बड़े साइज की सनरूफ भी यहां मिली है।

End Of Feed