इस गाड़ी को 1 महीने में 7,000 लोगों ने खरीदा, कीमत बहुत कम और फीचर्स हाइटेक

Hyundai India ने हाल में नई Exter Compact SUV लॉन्च की है जो सुपरहिट नजर आ रही है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये रखी है जिसके बाद ये पैसा वसूल कार बन कर उभरी है।

एक्सटर EV और EX (O) वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 1 साल की वेटिंग दी जा रही है

मुख्य बातें
  • 1 महीने में 7,000 एक्सटर बिकीं
  • 6 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • पूरी तरह पैसा वसूल है नई कार

Hyundai Exter Sales: ह्यून्दे ने एक्सटर लॉन्च करते ही मार्केट में गर्मी बढ़ा दी है, कंपनी ने एक महीने में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी की 7,000 यूनिट ग्राहकों को बेच दी हैं। नई कार की मार्केट में डिमांड बहुत ज्यादा है, एक्सटर EV और EX (O) वेरिएंट के लिए अब ग्राहकों को 12 हफ्ते की वेटिंग दी जा रही है। बाकी सारे वेरिएंट्स 5 से 6 हफ्ते की वेटिंग के साथ बेचे जा रहे हैं। कंपनी ने कार की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये रखी है जो टॉप मॉडल के लिए 9.32 लाख तक जाती है। Hyundai ने इस किफायती कार को खूब सारे फीचर्स से लैस किया है और लुक के साथ स्टाइल के मामले में भी ये जोरदार कार है।

संबंधित खबरें

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

संबंधित खबरें

ह्यून्दे ने नई एक्सटर के केबिन में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed