5 साल में ही Hyundai ने बेच डलीं इतनी लाख कनेक्टेड कारें, युवाओं की हिस्सेदारी ज्यादा
Hyundai Connected Car Sales: कंपनी ने कहा कि वर्ष 2019 में कनेक्टेड खूबियों से लैस कारों की बिक्री में हिस्सेदारी लगभग पांच प्रतिशत थी। पिछले पांच साल में वह ऐसे वाहनों की कुल 6.75 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।

पिछले पांच साल में वह ऐसे वाहनों की कुल 6.75 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर चुकी है।
- ह्यून्दे इंडिया का बड़ा कारनामा
- बेचे 6.75 लाख कनेक्टेड वाहन
- 5 साल में पार किया ये आंकड़ा
Hyundai Connected Car Sales: वाहन विनिर्माता हुंदै मोटर इंडिया ने सोमवार को कहा कि कनेक्टेड फीचर वाली कारों का उसकी कुल बिक्री में हिस्सा तेजी से बढ़कर वर्ष 2024 में 25 प्रतिशत से अधिक हो गया है। कंपनी ने कहा कि वर्ष 2019 में कनेक्टेड खूबियों से लैस कारों की बिक्री में हिस्सेदारी लगभग पांच प्रतिशत थी। पिछले पांच साल में वह ऐसे वाहनों की कुल 6.75 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री कर चुकी है। कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी की मदद से वाहन में बैठे लोग अन्य वाहनों, इंटरनेट और बाहरी उपकरणों के साथ संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
कनेक्टेड कारों की बिक्री
कारों में कनेक्टेड टेक्नोलॉजी यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा एवं ड्राइविंग अनुभव को बेहतर बनाने का काम करती है। हुंदै मोटर इंडिया ने कहा कि खुदरा बिक्री में कनेक्टेड कारों का योगदान 2019 के 4.7 प्रतिशत से बढ़कर पिछले साल 25.7 प्रतिशत हो गया। फिलहाल कंपनी भारत में जिन 14 मॉडल की बिक्री करती है उनमें से 12 में कनेक्टेड कार वाला फीचर मौजूद है।
युवा ग्राहकों की बढ़ी संख्या
हुंदै मोटर इंडिया के प्रमुख (कॉरपोरेट नियोजन) जे वान रयू ने बयान में कहा, ‘‘भारत में कंपनी की कुल पांच लाख बिक्री में से आज कनेक्टेड कारों का हिस्सा महत्वपूर्ण है। तकनीकी-पसंद, सुविधा चाहने वाले और युवा खरीदारों की लगातार बढ़ती संख्या के साथ मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में कनेक्टेड कार प्रौद्योगिकी की मांग तेजी से बढ़ेगी।’’ कंपनी ने 2019 में पहली बार ‘वेन्यू’ मॉडल के साथ कनेक्टिविटी फीचर पेश किया था।
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Road Safety Laws: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, ट्रकों और ई-रिक्शा के लिए सुरक्षा रेटिंग सिस्टम जल्द होगा लागू, जानिए डिटेल

E-Vehicle Sales: मार्च तक भारत में E-Vehicles की सेल्स 61 लाख के पार, केवल FY25 में ही बिकीं 20 लाख यूनिट

जापान में छाई मेड-इन-इंडिया होंडा एलिवेट, JNCAP क्रैश टेस्ट में मारी 5 स्टार की बाजी

Commercial Vehicle Sales: FY26 में 10 लाख यूनिट्स पहुंच सकती है कमर्शियल वाहनों की बिक्री, नई रिपोर्ट में अनुमान

MG ला रही है लैंड-क्रूजर जैसी SUV, ग्लोबल डेब्यू से पहले टीजर आया, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited