New Hyundai i20 Facelift पहली बार भारत में नजर आई, त्योहारों के सीजन में होगी लॉन्च!
Hyundai ने कुछ समय पहले ही यूरोपीय बाजार के लिए नई i20 Facelift से पर्दा हटाया है और अब इस कार को टेस्टिंग के दौरान पहली बार भारत में देखा गया है। नई हैचबैक के साथ खूब सारे एडवांस्ड फीचर्स मिलने वाले हैं।
अगले हिस्से में बदली हुई ग्रिल और नई डिजाइन के एलईडी डीआरएल देखने को मिले हैं।
- भारत में पहली बार दिखी नई i20
- त्योहारों के सीजन में होगी लॉन्च
- खूब सारे फीचर्स से लोडेड होगी
New Hyundai i20 Facelift Spotted In India: ह्यून्दे ने कुछ समय पहले ही यूरोपीय मार्केट के लिए नई आई20 फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है। अब भारतीय सड़कों पर पहली बार ये कार टेस्टिंग के दौरान नजर आई है, इसका सीधा ये मतलब हुआ कि बहुत जल्द भारत में नई हैचबैक को लॉन्च किया जाने वाला है। अपडेटेड ह्यून्दे आई20 को एक्सटीरियर में बड़े बदलाव देने के साथ कंपनी ने इसके केबिन में भी सामान्य रूप से कई नए फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसके अगले हिस्से में बदली हुई ग्रिल और नई डिजाइन के एलईडी डीआरएल देखने को मिले हैं।
कितनी अलग है नई आई20 फेसलिफ्ट
ह्यून्दे ने नई आई20 फेसलिफ्ट के अगले हिस्से में नया बंपर लगाया है और इसपर नई डिजाइन के एयर वेंट्स भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा ह्यून्दे का लोगो भी अब ग्रिल की जगह बोनट के निचले हिस्से पर लगाया गया है। 2023 ह्यून्दे आई20 का साइड प्रोफाइल लगभग मौजूदा मॉडल जैसा ही रखा गया है, लेकिन यहां भी नया फील देने के लिए कार के साथ नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पिछला हिस्सा भी काफी कुछ बदल गया है जिसमें रियर बंपर का बड़ा हिस्सा ब्लैक हो गया है।
फीचर्स से लोडेड है आई20 फेसलिफ्ट
कंपनी ने अपडेटेड आई20 के केबिन में भी बदलाव किए हैं जो इसे मौजूदा मॉडल से कुछ अलग बनाते हैं। नई आई20 को डैशबोर्ड पर बदला हुआ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिला है जो 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रमेंट डिस्प्ले के साथ आता है। इसके बाद विकल्प में कंपनी ने 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम भी कार को दिया है। कार के साथ सामान्य तौर पर एडीएएस के कई फंक्शंस मिले हैं, इनमें फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग सिस्टम और लेन कीप असिस्ट शामिल हैं।
एडीएएस और इंजन की जानकारी
एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम में ब्लाइंट स्पॉट कोलिजन अवॉइडेंस, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलिजन अवॉइडेंस और स्मार्ट क्रूज कंट्रोल सिस्टम भी मिले हैं। यूरोप में इस कार के साथ 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो दो स्टेट में पेश हुआ है, इनमें से पहला जहां 99 बीएचपी पावर वाला है, वहीं दूसरा 118 बीएचपी ताकत बनाता है। कंपनी ने इस इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है। हमारा मानना है कि इसी साल त्योहारों के सीजन में ये भारत में लॉन्च की जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited