होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hyundai कार खरीदने का अभी है सबसे सही समय, मौका चूका तो जेब पर पड़ेगा भारी

Hyundai Cars Price Hike: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने बताया कि 1 जनवरी से सभी गाड़ियों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी अगले महीने क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करने वाली है। कीमत बढ़ाने की वजह लंबे समय से एक ही बनी हुई है, जो लागत मूल्य में बढ़ोतरी, एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टि कॉस्ट है।

Hyundai India Price HikeHyundai India Price HikeHyundai India Price Hike

कंपनी ने बताया कि 1 जनवरी से सभी गाड़ियों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे ने बढ़ाई सभी कारों की कीमत
  • 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे दाम
  • 1 जनवरी 2025 से लागू होगी कीमत

Hyundai Cars Price Hike: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने जनवरी 2025 से कारों की कीमत बढ़ाने की जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि 1 जनवरी से सभी गाड़ियों के दाम 25,000 रुपये तक बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा कंपनी अगले महीने क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी पेश करने वाली है। कीमत बढ़ाने की वजह लंबे समय से एक ही बनी हुई है, जो लागत मूल्य में बढ़ोतरी, एक्सचेंज रेट और लॉजिस्टि कॉस्ट है।

क्या बोले आला अधिकारी

कीमत में इजाफे की घोषणा करते हुए एचएमआईएल के डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, “कंपनी में हमारा चाह रही है कि कीमत में बढ़ोतरी को जितना संभव हो, उतना वहन करें जिससे ग्राहकों पर कोई भार ना पड़े। हालांकि लागत मूल्य में बड़ा इजाफा होने से इसका कुछ हिस्सा हम कारों की कीमत बढ़ाकर हासिल करेंगे। दाम में ये बढ़ोतरी सभी मॉडल्स पर होगी और 25,000 रुपये तक ये कीमत बढ़ाई जाएगी। 1 जनवरी से सभी 2025 मॉडल कारों पर नई कीमत लागू कर दी जाएगी।”

End Of Feed