Creta EV के बाद 4 नई इलेक्ट्रिक कारें लाएगी Hyundai India, बेहतर हो रही चार्जिंग
Hyundai India Electric Cars: कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के ईवी संस्करण के साथ इलेक्ट्रिक वाहन खंड में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इसकी भविष्य में चार इलेक्ट्रिक वाहन और लाने की भी योजना है। गर्ग ने कहा, ‘‘भारत विद्युतीकरण के शुरुआती चरण में है। पिछले साल हमने करीब 2.4 प्रतिशत विद्युतीकरण देखा।
Hyundai India की भविष्य में चार इलेक्ट्रिक वाहन और लाने की भी योजना है।
मुख्य बातें
- ह्यून्दे इंडिया ला रही इलेक्ट्रिक कारें
- भारत में क्रेटा ईवी से होगी शुरुआती
- भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी पेश
Hyundai India Electric Cars: ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी को 2025 और 2026 में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच के तेजी से बढ़ने की उम्मीद है। कंपनी अपनी लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के ईवी संस्करण के साथ इलेक्ट्रिक वाहन खंड में प्रवेश करने के लिए तैयार है। इसकी भविष्य में चार इलेक्ट्रिक वाहन और लाने की भी योजना है। गर्ग ने कहा, ‘‘भारत विद्युतीकरण के शुरुआती चरण में है। पिछले साल हमने करीब 2.4 प्रतिशत विद्युतीकरण देखा। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि 2025 और 2026 इलेक्ट्रिक वाहनों की पहुंच में तेजी आएगी और क्रेटा ईवी इसमें अग्रणी भूमिका निभाएगी।’’
जल्द आ रही ई विटारा
वर्ष 2024 में भारतीय यात्री वाहन खंड में करीब 43 लाख इकाइयों की रिकॉर्ड बिक्री हुई। ह्यून्दे मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) के एक आंतरिक अध्ययन तथा ‘‘कुछ बाहरी सलाहकारों’’ के विचारों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2030 तक ईवी की पहुंच 17 प्रतिशत हो सकती है। ह्यून्दे क्रेटा ईवी के अलावा मारुति सुजुकी इंडिया 17-22 जनवरी तक आयोजित होने वाले ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल’ के ऑटो शो 2025 में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘ई विटारा’ को भी पेश करने को तैयार है।
10,000 चार्जिंग पॉइंट
गर्ग ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन ग्राहकों के समक्ष आने वाली चार्जिंग संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए एचएमआईएल ने एक चार्जिंग प्रबंधन प्रणाली ऐप विकसित किया है, जो न केवल ह्यून्दे ग्राहकों को बल्कि गैर-ह्यून्दे ग्राहकों को भी देश भर में 10,000 चार्जिंग पॉइंट से जोड़ता है। उन्होंने कहा, ‘‘इन 10,000 चार्जिंग पॉइंट में से 7,500 चार्जिंग पॉइंट पर हमारी व्यवस्था है, जहां आप चार्जिंग के लिए ऐप के माध्यम से ही भुगतान कर सकते हैं।’’
(इनपुट: भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited