Hyundai Creta SUV हो गई सुपरहिट, अब मार्केट में हंगामा मचाने आ रहा N Line वेरिएंट

Creta N Line: Hyundai India क्रेटा फेसलिफ्ट के बाद अब Creta N Line वेरिएंट मार्केट में लॉन्च करने वाली है। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ये वेरिएंट स्पोर्टी और प्रीमियम होगी और कीमत भी कुछ ज्यादा होने वाली है। ये 11 मार्च को लॉन्च होगी।

कंपनी ने जानकारी दी है कि 11 मार्च को क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट देश में लॉन्च किया जाएगा

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन की लॉन्च डेट
  • 11 मार्च को होगी कीमत की घोषणा
  • स्टैंडर्ड मॉडल से बहुत अलग SUV
Hyundai Creta N Line: ह्यून्दे इंडिया ने हाल में नई क्रेटा फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च की है जिसकी जोरदार डिमांड भारतीय ग्राहकों द्वारा कंपनी को मिल रही है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि 11 मार्च को क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट देश में लॉन्च किया जाएगा। माना जा रहा है कि इसकी डिलीवरी लॉन्च की तारीख से ही शुरू कर दी जाएगी। स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले ह्यून्दे क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट बहुत जोरदार होगा, इसमें नई ग्रिल, स्पोर्टी अगले और पिछले बंपर, बड़ा रूफ स्पॉइलर, 18-इंच के अलॉय व्हील्स और खास थंडर ब्लू पेंट दिया गया है। इसमें डुअल टिप एग्ज्हॉस्ट पाइप्स भी मिलेंगे।

कितना दमदार होगा इंजन

ह्यून्दे क्रेटा एसयूवी के एन लाइन वेरिएंट को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जो 158 बीएचपी ताकत जनरेट करता है। यही इंजन स्टैंडर्ड क्रेटा के साथ भी दिया जाता है। इस इंजन के साथ ह्यून्दे ने डीसीवी ट्रांसमिशन दिया ही है, लेकिन एन लाइन वेरिएंट में ग्राहकों के पास 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स चुनने का भी विकल्प होगा। टर्बो इंजन के साथ ये एसयूवी सिर्फ लुक में ही नहीं, परफॉर्मेंस में भी तगड़ी होगी। हालांकि इसकी कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट के मुकाबले थोड़ी ज्यादा होगी।
End Of Feed