नए सेफ्टी फीचर्स के साथ आई ग्राहकों की चहेती Hyundai Creta, हुई पहले से ज्यादा सुरक्षित

Hyundai India ने कुछ समय पहले ही नए ईंधन नियमों के उपयुक्त Creta SUV भारत में लॉन्च की है और अब कंपनी ने इसके साथ कुछ नए सेफ्टी फीचर्स दिए हैं। हाल में Hyundai i20 के साथ भी यही फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं।

ह्यून्दे ने नए ईंधन नियमों के हिसाब से हाल में नई क्रेटा पेश की है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा हुई पहले से ज्यादा सेफ
  • कंपनी ने एसयूवी में जोड़े नए फीचर्स
  • आई20 को भी सेफ्टी में किया बेहतर

Hyundai Creta Updated With New Safety Features: ह्यून्दे इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलर क्रेटा एसयूवी को नए सेफ्टी फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। ह्यून्दे ने नए ईंधन नियमों के हिसाब से हाल में नई क्रेटा पेश की है। कंपनी ने नई क्रेटा की कीमत में 45,000 रुपये का इजाफा किया है जिसके बाद इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत अब 10.84 लाख रुपये हो गई है जो 19.13 लाख रुपये तक जाती है। कुछ समय पहले ह्यून्दे ने क्रेटा के साथ सामान्य तौर पर 6 एयरबैग्स दिए हैं जिसके बाद कार पुराने मॉडल से ज्यादा सुरक्षित हो गई है।

कितना आधुनिक है नया इंजन

अपडेटेड ह्यून्दे क्रेटा में लगे नए इंजन की ताकत भले ही पहले जैसी ही है, लेकिन इसके साथ ई20-कंप्लायंट तकनीक मिली है जिसकी मदद से नई क्रेटा 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंड वाले पेट्रोल से चल सकती है। इसके अलावा ह्यून्दे ने क्रेटा के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के साथ अब आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक सामान्य तौर पर उपलब्ध कराई है।

End Of Feed