खूब सारे नए फीचर्स और जोरदार लुक वाली नई Hyundai Grand i10 Nios भारत में लॉन्च

Hyundai India ने नई Grand i10 Nios Facelift लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 5.68 लाख से 8.46 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी ने अपडेटेड हैचबैक को खूब सारे नए फीचर्स और बड़े बदलावों के साथ पेश किया है.

टॉ मॉड लि का कीम 8.46 ला रुपय जात .

मुख्य बातें
  • नई ह्यून्दे ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट
  • कार को मिले 30 से ज्यादा नए फीचर्स
  • सेफ्टी के मामले में भी तगड़ी हुई कार

Hyundai Grand i10 Nios Facelift: ह्यून्दे मोटर इंडिया ने 2023 ग्रैंड i10 निओस फेसलिफ्ट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.68 लाख रुपये है. टॉप मॉडल के लिए कार की कीमत 8.46 लाख रुपये तक जाती है. बता दें कि कंपनी ने इस हैचबैक के अपडेटेड मॉडल को 30 नए फीचर्स, 20 नए सेफ्टी फीचर्स और कई सारे कॉस्मैटिक बदलावों के साथ लॉन्च किया है. ये तमाम फीचर्स आपको विकल्प में नहीं, बल्कि स्टैंडर्ड यानी सामान्य रूप से मिलने वाले हैं. ह्यून्दे इंडिया की मानें तो पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20.7 किमी/लीटर तक है, वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट 27.3 किमी/किग्रा माइलेज देता है.

संबंधित खबरें

Hyundai Grand i10 Nios Facelift Cabin

संबंधित खबरें

बाहर और अंदर से कितनी बदली

संबंधित खबरें
End Of Feed