Hyundai Exter के S+ AMT और S (O)+ MT वेरिएंट हुए लॉन्च, जानें क्या कुछ नया मिला

Hyundai Exter 2 New Variants Launched: ह्यून्दे ने भारतीय मार्केट में पॉपुलर एक्सटर माइक्रो एसयूवी के 2 नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.86 लाख और 8.43 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों के साथ प्लस का मतलब सनरूफ से है और इन कीमत मैनुअल के लिए 28,000 रुपये।

इनकी एक्सशोरू ीमत क्रमश 7.86 लाख और 8.43 रुप खी है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे एक्सटर के 2 नए वेरिएंट लॉन्च
  • सनरूफ के साथ मिला बहुत कुछ नया
  • त्योहारी सीजन के लिए तैयार है कंपनी
Hyundai Exter 2 New Variants Launched: ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर के दो नए वेरिएंट एस प्लस एएमटी और एस ओ प्लस एमटी वेरिएंट लॉन्च कर दिए हैं। इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 7.86 लाख और 8.43 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों के साथ प्लस का मतलब सनरूफ से है और इन कीमत मैनुअल के लिए 28,000 रुपये, वहीं ऑटोमैटिक के लिए 31,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है। सनरूफ के अलावा इन दोनों को डिजिटल क्लस्टर, 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो के साथ ऐप्पल कारप्ले, रियर एसी वेंट्स, सभी पावर्ड विंडो, एलईडी डीआरएल, रियर स्किड प्लेट्स और हेडलैंप्स के साथ एस्कॉर्ट फंक्शन दिए गए हैं।

हाल में आया सीएनजी डुओ

जुलाई 2024 में ही ह्यून्दे इंडिया ने एक्सटर का सीएनजी वेरिएंट डुअल सिलेंडर सेटअप के साथ पेश कर दिया है। इसका नाम एक्स्टर सीएनजी डुओ रखा गया है जो अब डील रशिप पहुंचना शुरू हो गई है। यानी अगर आपको इस कार में दिलचस्पी है तो बूट स्पेस चेक करने शोरूम जा सकते हैं। एक्सटर सीएनजी डुओ की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये है। डुअल सिलेंडर सेटअप कार के सभी वेरिएंट्स - एस, एसएक्स और हालिया लॉन्च एसएक्स नाइट एडिशन में उपलब्ध कराया गया है। सिंगल सिलेंडर की तुलना में कंपनी ने सीएनजी डुओ के साथ ईसीयू दिया है जिससे इसे पेट्रोल से सीएनजी में शिफ्ट करना बेहद आसान होता है।

फीचर्स से भरा हुआ है केबिन

ह्यून्दे एक्सटर के स्टैंडर्ड मॉडल में खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स दिए हैं जो इसे पंच के मुकाबले मजबूत बनाते हैं। कार के केबिन में क्रूज कंट्रोल के साथ सेगमेंट में पहली बार मिला वायरलेस चार्जर है। जोरदार फीचर्स से लैस इस कार का केबिन एक्सटर को पूरी तरह पैसा वसूल कार बनाता है। कार के साथ मिले बाकी फीचर्स में वॉइस कंट्रोल्ड सनरूफ, 15-इंच के अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप और 8-इंच का टचस्क्रीन शामिल है जो ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ आता है।
End Of Feed