IONIQ 5:दिसंबर में शुरू होगी नई Hyundai इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, 18 मिनट में होगी 80% चार्ज
Hyundai भारतीय मार्केट में अपनी बिल्कुल नई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 20 दिसंबर 2022 से बुकिंग शुरू करने वाली है. देश में कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे Auto Expo 2023 में लॉन्च किया जाएगा.
20 दिसंबर 2022 से इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी जाएगी
- Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक Crossover
- भारत में जल्द लॉन्च होगी ये ई-कार
- 18 मिनट में 80 % चार्ज होग जाएगी
Hyundai IONIQ 5 Bookings In India: ह्यून्दे इंडिया ने देश के मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर आयोनिक 5 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 20 दिसंबर 2022 से इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी जाएगी. ह्यून्दे कोना इलेक्ट्रिक के बाद ये देश में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है. आयोनिक 5 को ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो किआ ईवी6 में भी इस्तेमाल किया गया है. कार के साथ आधुनिक बैटरी सिस्टम दिया गया है जो लंबी रेंज देता है और इसे तेजी से चार्ज भी किया जा सकता है.
जोरदार फीचर्स से लैस ईवी
ह्यून्दे आयोनिक 5 के साथ मिले बैटरी पैक से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार के साथ प्लेटफॉर्म से जुड़ी चार्जिंग कंट्रोल यूनिट भी दी गई है जो हाई वोल्टेज और ऑक्जिलियरी बैटरी दोनों को चार्ज करती है. नई आयोनिक 5 को मिला ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म कई अलग-अलग आकार के वाहनों में अपनाया जा सकता है, इसके अलावा इंटीरियर पैकेजिंग में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं. वजह ये है कि इसमें फ्लैट फ्लोर, पतला कॉकपिट और लचीला, लेकिन काफी जगह वाला केबिन शामिल है.
संबंधित खबरें
18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी
ह्यून्दे का कहना है कि इलेक्ट्रिक कारों के लिए तैयार किए गए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म को बेहतर ड्राइविंग डायनामिक्स के साथ उन्नत कॉर्नरिंग परफॉर्मेंस और ड्राइविंग स्टेबिलिटी के लिए खासतौर पर बनाया गया है. इस प्लेटफॉर्म में अगले और पिछले पहियों में समान भार विभाजित होता है जिससे स्पीड और भी बेहतर हो जाती है. यही वजह है कि 185 किमी/घंटा रफ्तार पर ये कार दौड़ती है. इसके साथ 5-लिंक सस्पेंशन मिले हैं और 350 किलोवाट डीसी चार्जर से इसकी बैटरी सिर्फ 18 मिनट में 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited