IONIQ 5:दिसंबर में शुरू होगी नई Hyundai इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग, 18 मिनट में होगी 80% चार्ज

Hyundai भारतीय मार्केट में अपनी बिल्कुल नई IONIQ 5 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर के लिए 20 दिसंबर 2022 से बुकिंग शुरू करने वाली है. देश में कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे Auto Expo 2023 में लॉन्च किया जाएगा.

20 िसंबर 2022 लेक्ट्रि ुकि ाएगी

मुख्य बातें
  • Hyundai IONIQ 5 इलेक्ट्रिक Crossover
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी ये ई-कार
  • 18 मिनट में 80 % चार्ज होग जाएगी

Hyundai IONIQ 5 Bookings In India: ह्यून्दे इंडिया ने देश के मार्केट में अपनी नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर आयोनिक 5 के लॉन्च की पुष्टि कर दी है. कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि 20 दिसंबर 2022 से इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग भारत में शुरू कर दी जाएगी. ह्यून्दे कोना इलेक्ट्रिक के बाद ये देश में कंपनी की दूसरी इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया जाने वाला है. आयोनिक 5 को ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो किआ ईवी6 में भी इस्तेमाल किया गया है. कार के साथ आधुनिक बैटरी सिस्टम दिया गया है जो लंबी रेंज देता है और इसे तेजी से चार्ज भी किया जा सकता है.

संबंधित खबरें

जोरदार फीचर्स से लैस ईवी

ह्यून्दे आयोनिक 5 के साथ मिले बैटरी पैक से कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को इस्तेमाल किया जा सकता है. इस कार के साथ प्लेटफॉर्म से जुड़ी चार्जिंग कंट्रोल यूनिट भी दी गई है जो हाई वोल्टेज और ऑक्जिलियरी बैटरी दोनों को चार्ज करती है. नई आयोनिक 5 को मिला ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म कई अलग-अलग आकार के वाहनों में अपनाया जा सकता है, इसके अलावा इंटीरियर पैकेजिंग में भी कई बदलाव किए जा सकते हैं. वजह ये है कि इसमें फ्लैट फ्लोर, पतला कॉकपिट और लचीला, लेकिन काफी जगह वाला केबिन शामिल है.

संबंधित खबरें

18 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी

संबंधित खबरें
End Of Feed