यहां Taxi के लिए इस्तेमाल हो रही Hyundai की धाकड़ इलेक्ट्रिक कार Ioniq 5
Hyundai India ने कुछ समय पहले ही शानदार इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर Ioniq 5 देश में लॉन्च की है और जॉर्डन में अब इसे बतौर Taxi भी इस्तेमाल किया जाने लगा है. भारत में Ioniq 5 की एक्सशोरूम कीमत करीब 46 लाख रुपये है.

पार्किंग में खड़ी इस ईवी की फोटो इंटरनेट पर सामने आई हैं.
- टैक्सी में चल रही ह्यून्दे आयोनिक 5
- जॉर्डन में दिखी पीली इलेक्ट्रिक कार
- ऑटो एक्सपो 2023 में आई है भारत
Hyundai Ioniq 5 Texi In Jordan: कुछ समय पहले संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 में ह्यून्दे इंडिया ने एक शानदार इलेक्ट्रिक कार लॉन्च की जिसका नाम है आयोनिक 5. इस कार को ग्राहकों की जोरदार प्रतिक्रिया मिल रही है. इस समय देश में ये बहुत अनोखी बात होगी कि कोई पीले रंग की ह्यून्दे आयोनिक 5 ईवी आपको टैक्सी सर्विस देती नजर आए. भारत में तो नहीं, लेकिन जॉर्डर का ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां पार्किंग में खड़ी इस ईवी की फोटो इंटरनेट पर सामने आई हैं.
1 लाख रुपये बढ़ी कार की कीमत
नई आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार की खास कीमत 44.95 लाख रुपये रखी गई थी. कंपनी ने पहले 500 ग्राहकों के लिए ये खास कीमत पेश की थी, अब जबइस कार के लिए ह्यून्दे ने 700 से ज्यादा बुकिंग्स हासिल कर ली हैं. इस नई नवेली इलेक्ट्रिक कार की कीमत में 1 लाख रुपये का इजाफा कर दिया गया है. आयोनिक 5 ईवी की एक्सशोरूम कीमत अब करीब 46 लाख रुपये हो चुकी है. बता दें कि ऑटो एक्सपो में शाहरुख खान इस कार लॉन्च के इवेंट में शामिल हुए थे.
धाकड़ स्टाइल और डिजाइन
ह्यून्दे आयोनिक 5 को कंपनी के ग्लोबल मॉड्युलर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिसपर किआ ईवी6 आधारित है. इस कार की स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरत है. रेट्रो और मॉडर्न स्टाइल वाली आयोनिक 5 के अगले हिस्से में पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी हेडलैंप्स लगाए गए हैं, इसके अलावा क्लेमशेल बोनट, ऑटो फ्लश डोर हैंडल्स, पेरामेट्रिक पिक्सल एलईडी टेललैंप्स और एक्टिव ऐरो अलॉय व्हील्स कार को मिले हैं. कंपनी ने इस ईवी को तीन रंगों - ग्रैविटी गोल्ड मैट, ऑप्टिक व्हाइट और मिडनाइट ब्लैक पर्ल में पेश किया है.
हाइटेक फीचर्स से लैस कार
ह्यून्दे आयोनिक 5 के केबिन को डर्क पेबल ग्रे कलर थीम पर तैयार किया गया है. इंटीरियर में सब जगह मजबूत और रिसाइकिल किए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया गया है. यहां ईको प्रोसेस लैदर अपहोल्स्ट्री मिली है. फीचर्स की बात करें तो 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, ह्यून्दे की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार तकनीक, बोस साउंड सिस्टम, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और ऐसे ही कई सारे फीचर्स कार को मिले हैं.
सेफ्टी और रेंज में तगड़ी
ह्यून्दे इंडिया ने इस कार को 6 एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, इंजन पार्किंग ब्रेक, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स और सेफ्टी के लिए कई अन्य फीचर्स दिए हैं. इनके अलावा लेवल 2 एडीएएस सिस्टम भी आयोनिक 5 ईवी को मिला है. भारत में लॉन्च हुई ईवी के साथ 7206 किलोवाट-आर बैटरी पैक लगा है जो सिंगल चार्ज में 631 किमी तक रेंज देता है. इसके साथ दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 214 बीएचपी ताकत और 350 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. 350 किलोवाट डीसी चार्जर की मदद से सिर्फ 18 मिनट में ये कार 10-80 फीसदी चार्ज हो जाती है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

वित्त वर्ष 24-25 में बिके रिकॉर्ड इलेक्ट्रिक वाहन, पिछले साल के मुकाबले 21% ज्यादा

सावधान! एक्सप्रेसवे और हाईवे पर बढ़ेगा टोल, कीमतों में इतना होगा इजाफा

Maruti Suzuki की कारें हुईं महंगी, 62000 रुपये तक बढ़ी कीमत, पैसे बचाने का यह है आखिरी दिन

अब भारतीय सेना का साथ देगी ‘गुरखा’, 4x4 समेत इन फीचर्स से है लैस

जल्द आ रहा नया सुजुकी बर्गमैन स्कूटर, टेस्टिंग में नजर आये ये धांसू फीचर्स
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited