होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ह्यून्दे ने आयोनिक 5 को दिया दमदार ट्रांस्फोर्मेशन, देखने को मिल सकते हैं ये बदलाव

भारत में इलेक्ट्रिक कारें धीरे-धीरे लोगों की पसंद बनने लगी हैं। ह्यून्दे आयोनिक 5 ऐसी ही एक इलेक्ट्रिक कार है, जिसे भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। अब हाल ही में ह्यून्दे आयोनिक 5 के नए वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आईए जानते हैं इस नए वेरिएंट में क्या खास हो सकता है और यह कार भारत में कब लॉन्च हो सकती है।

Hyundai Ioniq 5Hyundai Ioniq 5Hyundai Ioniq 5

ह्यून्दे आयोनिक 5 का नया वैरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

Hyundai Ioniq 5 XRT: पिछले कुछ सालों के दौरान भारतीय कार मार्केट में काफी बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। जहां एक तरफ लोग अब एसयूवी कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, वहीं इलेक्ट्रिक कारें भी लोगों को खूब भा रही हैं। ह्यून्दे आयोनिक 5 भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कारों में से एक है। हाल ही में इस कार के नए वेरिएंट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। कार के नए वेरिएंट में नई रूफ रेल, बॉडी क्लैडिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस भी पहले से ज्यादा देखने को मिल रही है। कार को देखकर लग रहा है कि आयोनिक 5 को अब एक ज्यादा रफ लुक मिलने वाला है। आईए जानते हैं ह्यून्दे आयोनिक 5 में क्या नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

पहले से ज्यादा दमदार डिजाइनहालांकि ह्यून्दे आयोनिक 5 को टेस्टिंग के दौरान काफी अच्छे से कवर किया गया था, लेकिन फिर भी कार की नई रूफ रेल और बॉडी क्लैडिंग का डिजाइन साफ पता लग रहा था। इसके साथ ही कार का फ्रंट बंपर भी रिवाइज किया गया है। कार को देखने से लगता है कि ह्यून्दे, आयोनिक 5 XRT को काफी दमदार नया लुक देने वाली है।

यह भी पढ़ें: Best 7 Seater Car: Maruti Suzuki Ertiga बनाम Kia Carens, आपकी फैमिली के लिए क्या है बेस्ट?

फीचर्स में क्या मिल सकता है नया?परफॉर्मेंस की बात करें तो ड्यूल मोटर के अलावा नए वेरिएंट में आपको ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी देखने को मिल सकता है। नया ड्यूल मोटर पावरट्रेन 320 हॉर्स पावर की ताकत जनरेट करता है। कंपनी द्वारा हाल ही में इंट्रोड्यूस की गई आयोनिक 5 में आपको 84 किलोवाट की बैटरी देखने को मिलती है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की नई आयोनिक 5XRT पहले के मुकाबले ज्यादा रेंज दे सकती है। रिपोर्ट्स की मां ने तो कार को अंडर बॉडी प्रोटेक्शन लेयर भी दी जाएगी ताकि ऑफ रोडिंग के दौरान कार की बैटरी सुरक्षित रह सके।

End Of Feed