होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन भारत में हुई लॉन्च, 16.82 लाख रुपये से शुरू हो रही कीमत

Hyundai Creya N Line: Hyundai India ने नई Creta N Line SUV लॉन्च कर दी है जिसकी कीमत 16.82 लाख रुपये से होती है। कंपनी ने 29 फरवरी से इसकी बुकिंग भारत में शुरू हुई थी और अब तक इसकी 80,000 बुकिंग्स भी कंपनी को मिल चुकी हैं।

Hyundai Creta N Line LaunchedHyundai Creta N Line LaunchedHyundai Creta N Line Launched

इसे दो वेरिएंट्स - एन8 और एन10 में पेश किया गया है

मुख्य बातें
  • ह्यून्दे क्रेटा एन लाइन भारत में लॉन्च
  • 16.82 लाख रुपये है शुरुआती कीमत
  • लॉन्च से पहले 80,000 बुकिंग मिलीं

ह्यून्दे क्रेटा फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए। अब कंपनी ने इसका नया एन लाइन वेरिएंट लॉन्च किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये रखी गई है। ह्यून्दे ने 25,000 रुपये टोकन के साथ 29 फरवरी से इसकी बुकिंग लेना शुरू किया है और अब तक क्रेटा एन लाइन के लिए 80,000 बुकिंग्स भी मिल चुकी हैं। इसे दो वेरिएंट्स - एन8 और एन10 में पेश किया गया है। कीमत में अंतर की बात करें तो क्रेटा एन लाइन एन10 डीसीटी की कीमत क्रेटा एसएक्स ओ टर्बो के मुकाबले 30,000 रुपये ज्यादा है।

शुरुआती कीमत 16.82 लाख

क्रेटा के टॉप मॉडल SX (O) के मुकाबले एन लाइन वर्जन में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है जो 160 एचपी ताकत जनरेट करता है। इसके साथ 7-स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिला है। ग्राहक यहां एन लाइन वेरिएंट को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में भी चुन सकते हैं। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ क्रेटा एन लाइन की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 16.82 लाख होती है जो 18.32 लाख तक जाती है। कंपनी का दावा है कि कार का ऑटोमैटिक वेरिएंट 8.9 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेता है। यहां ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट तीन वेरिएंट मिलते हैं। इसका ऑटो वेरिएंट 18.4 किमी/लीटर और मैनुअल वेरिएंट 18 किमी/लीटर माइलेज देता है।

End Of Feed